Lawrence Bishnoi Interview Case: पंजाब ने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू के मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
Lawrence Bishnoi Interview Case: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू को लेकर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है.
इस फटकार पर पंजाब सरकार ने कहा कि वह जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.
बता दें कि पिछले साल मार्च में एक निजी समाचार चैनल ने लॉरेंस बिश्नोई के एक के बाद एक दो इंटरव्यू टीवी पर चलाए थे.
इंटरव्यू मामले में कोर्ट ने DGP से मांगा जवाब
दरअसल, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में जस्टिस अनुपिंदर सिंह ग्रेवाल और लपिता बनर्जी की खंडपीठ जेल में कैदियों के मोबाइल फोन के चलाने के मामले पर सुनवाई कर रही थी.
इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के मामले में छोटे मुलाजिमों को बली का बकरा न बनाया जाए. अगली सुनवाई तक SSP पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित हो. अगर ऐसा नहीं होता है तो पंजाब के गृह सचिव कोर्ट में हाजिर होना होगा. ॉ
साथ ही कोर्ट ने पंजाब सरकार को यह भी निर्देश दिया कि वह DGP यानी पुलिस महानिदेशक के पिछले वर्ष मार्च में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान की कॉपी भी पेश करें, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पंजाब राज्य की किसी भी जेल में लॉरेंस बिश्नोई का कोई इंटरव्यू हुआ ही नहीं है. कोर्ट ने इस मामले को 2 दिसंबर तक स्थगित कर दिया है.
यह भी पढ़ें: होटल में तावड़े और पैसे लहराते लोग, कमरे से 9 लाख बरामद; जानें क्या है महाराष्ट्र ‘कैशकांड’ की कहानी
14 मार्च को ब्रॉडकास्ट हुआ था इंटरव्यू
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का पहला इंटरव्यू 14 मार्च को एक निजी चैनल पर ऑन एयर हुआ था. इसके बाद उसी चैनल पर एक और इंटरव्यू चलाया गया.
पहले इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल कराने की बात कबूली थी. लॉरेंस बिश्नोई ने दावा किया था कि सिद्धू मूसेवाला गाने के बजाए गैंगवार में घुस रहा था.
इसके बाद दूसरे इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से ही इंटरव्यू देने का सबूत दिया था. इस मामले पर पंजाब पुलिस की SIT ने बताया था कि इंटरव्यू के दौरान मोहाली के खरड़ में पंजाब पुलिस की हिरासत में था.
दूसरा इंटरव्यू उस समय किया गया जब वह राजस्थान के जयपुर स्थित केंद्रीय जेल में बंद था. इसी दौरान DGP ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कह दिया कि लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू पंजाब की किसी भी जेल से नहीं हुआ था.
बता दें कि इस मामले में सात पुलिस अधिकारियों यानी दो DSP, 3 सब-इंस्पेक्टर, एक सहायक सब-इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है और 8 अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार ! जानें कैसे लाया जाएगा भारत
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram