Heat Wave: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी लोग बदहाल हैं. वहां तेज लू चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक एक जून से पहले तापमान नीचे जा सकता है. उस दिन पटना साहिब लोकसभा सीट पर चुनाव के आखिरी दौर में वोट डाले जाएंगे.
31 May, 2024
Lok Sabha Chunav 2024: पूरा देश गर्मी से झुलसा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में भी पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. लोगों के लिए रोजमर्रा का काम भी मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि इतनी तेज गर्मी कभी नहीं झेली थी. गर्मी से निपटना भारी मुश्किल का काम है. मौसम विभाग के मुताबिक एक जून से पहले तापमान नीचे जा सकता है. उस दिन पटना साहिब लोकसभा सीट पर चुनाव के आखिरी दौर में वोट डाले जाएंगे.
पटना में गर्मी का कहर
पटना निवासी दिनेश प्रसाद सिंह का कहना है कि ‘इतनी गर्मी पड़ रही है कि दो-दो कूलर लगाए हुए हैं. फिर भी कोई काम नहीं कर रहा है. फिर उनके पूछा गया कि-
सवाल: यहां कैसी गर्मी है?
जवाब: बहुत ज्यादा सर. बहुत ज्यादा.
सवाल: पहले ऐसी कभी गर्मी पड़ी थी?
जवाब: नहीं, आज तक तो नहीं. हमें 55 बरस हो गया, लेकिन ऐसा गर्मी हम नहीं देखे थे.’
दिनेश कुमार ने आगे कहा, ‘इतनी ज्यादा गर्मी तो हमको पहले महसूस नहीं हुई. अभी तो बहुत ऊमस वाली गर्मी है. पसीना चल रहा है. बहुत ज्यादा गर्मी है.’
इतनी गर्मी पहले कभी अनुभव नहीं हुई
पटना के निवासी जितेंद्र कुमार के अनुसार, ‘अभी तक अपने उमर में इतना गर्मी नहीं अनुभव किया. फिर उनसे पूछा गया कि-
सवाल: किस टाइप की गर्मी लगती है?
जवाब: बहुत गर्मी लग रही है. जैसे आदमी गश्ती दे देवेगा. गिर जाएगा. उस टाइप की गर्मी लग रही है. घर में भी राहत नहीं महसूस हो रही है.’
तापमान जा सकता है और भी नीचे
मौसम विभाग के मुताबिक एक जून से पहले तापमान नीचे जा सकता है. उस दिन पटना साहिब लोकसभा सीट पर चुनाव के आखिरी दौर में वोट डाले जाएंगे. मौसम विभाग के वैज्ञानिक आशीष कुमार के मुताबिक, ‘जो चुनाव होने हैं, एक तारीख को जैसे पटना और आरा हुआ. इन सभी जिलों में आप देखेंगे कल से तापमान में थोड़ी सी कमी आ रही है.
लेकिन स्थिति वही रहेगी 40 से 42 डिग्री के आसपास तापमान रहेगा. ह्यूमिडिटी रहेगी तो लोगों को ऊमस वाली गर्मी जो है, महसूस होती रहेगी. लोगों को थोड़ा सा उसमें है कि पानी पीकर अच्छे से पेय पदार्थ लेते रहना है और छाए में जितना हो सके, उतनी रह करके आप काम कर सकें.’
वाराणसी में गर्मी से लोग बदहाल
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी लोग बदहाल हैं. वहां तेज लू चल रही है. वाराणसी के एक निवासी अतुल दुबे ने बताया, ‘गर्मी तो इतनी है कि बर्दाश्त के बाहर है. दिन भर पर्ची काटने का काम है और उसमें भी कुछ बचत नहीं तो क्या मालिक को दें और क्या हम लोग कमाएं. कुछ समझ में नहीं आ रहा है.
सवाल: ये जो माथा पर कपड़ा रखे हैं, इससे आपको राहत मिल रही है?
जवाब: कोई राहत नहीं है. मजबूरी में रखना पड़ रहा है. थोड़ी-बहुत. मतलब 100 में पांच परसेंट समझिए.’
गर्मी से हो चुकी है करीब 13 लोगों की मौत
वाराणसी के एक और निवासी प्रेम कुमार ने कहा, ‘तापमान काफी बढ़ गया है. शायद 48 से भी ज्यादा तापमान हो गया है. लोग बीमार हो रहे हैं और बीमारी की वजह से शायद आज बनारस में न्यूज में दिया गया है कि 13 लोगों की मौत हुई है. इससे महसूस हो रहा है कि आने वाले समय में और तापमान बढ़ेगा. लोग बीमार होंगे,’ वाराणसी के वोटरों को लगता है कि लू की वजह से वोटिंग कम हो सकती है.
गरीब के वोट और अमीर के नोट चलाते हैं सरकार
वाराणसी के निवासी धीरज कुमार सिंह के अनुसार, ‘देखिए, गरीबों को वोटों से और अमीरों के नोटों से सरकार चलती है. जो गरीब हैं वो घर से बाहर निकलेंगे. जो एसी में है वो थोड़ी ना आएगा वोट देने के लिए. हमारे जो दलित हैं, पिछड़े हैं, मिडिल क्लास है जो, सवर्ण जो पिछड़े हैं, वो सब आके वोट देंगे. लेकिन अमीर अपने घर में बैठा रहेगा. वोटिंग होगी. लेकिन परसेंटेज काफी कम रहेगा उसका. 45 से 50 के बीच में रहेगा.’
मतदाताओं की सुविधा का रखना होगा ध्यान
वाराणसी के निवासी रवि पंडित का कहना है कि ‘गर्मी के हिसाब से वोटिंग कम तो हो जाएगी, लेकिन ये है कि अगर थोड़ी सी तैयारी की जाए, सही तरीके से, जल का और मतदाताओं के सुख-सुविधा का, गर्मी के हिसाब से तो वोटिंग परसेंटेज ठीक रहेगा.’ वाराणसी लोकसभा सीट पर चुनाव के आखिरी दौर में एक जून को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती चार जून को होगी.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार हुआ समाप्त, 1 जून को होगा अंतिम चरण का मतदान