Bhopal Tourism: गर्मी से राहत के लिए पचमढ़ी शानदार जगहों में से एक है. पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी भी कहा जाना जाता है. यहां टूरिस्टों के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व समेत कई लुभावनी जगहें हैं.
27 May, 2024
Madhya Pradesh Tourism: मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में देश भर से सैलानी पहुंच रहे हैं. गर्मी से राहत के लिए पचमढ़ी शानदार जगहों में से एक है. पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी भी कहा जाना जाता है. यहां टूरिस्टों के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व समेत कई लुभावनी जगहें हैं. फॉरेस्ट गाइड पुरषोत्तम नोरियन का कहना है कि ‘पचमढ़ी में कोविड के बाद पर्यटकों की संख्या बहुत ही ज्यादा बढ़ी हुई है. इस टाइम अवेलेबिलिटी भी बहुत मुश्किल से हो रही है और यहां पर कुछ झरने हैं, जहां पर्यटक आनंद ले रहे हैं. कुछ मंदिर हैं और सूर्यास्त स्थल हैं, जिसमें पर्यटकों की काफी ज्यादा संख्या, भीड़ देखी जा रही है. टूरिस्ट यहां के झरनों का और नौका विहार का लुत्फ उठाते हैं. इनके अलावा जिप-लाइनिंग एक्टिविटीज भी उन्हें पसंद आती हैं.
यहां की हरियाली और तापमान से टूरिस्ट है खुश
गुना के टूरिस्ट दिशा मैथिल ने बताया, ‘यहां पर बहुत अच्छा लगा. पहला एक्सपीरियंस था लेकिन बहुत अच्छा था. जितना सोचा था उससे बहुत ज्यादा अच्छा था. यहां पर हरियाली है, तापमान भी कम है तो बहुत अच्छा लगा.
सवाल: आप जैसे ही अपने शहर जाते हैं, तो वहां के तापमान में और यहां के तापमान में क्या अंतर है?
जवाब: वहां का तापमान लगभग 42 से 45 तक रहता है, लेकिन यहां का 30-32 तक है. यहां पर बहुत ज्यादा तापमान में भी अंतर है और बहुत अच्छा लगा.’
बाकी जगहों के मुकाबले यहां गर्मी है कम
नासिक के एक और टूरिस्ट डॉली परदेशी के अनुसार, ‘एमपी में बहुत गर्मी लग रही है, पर यहां पर नहीं लग रही है इतनी ज्यादा.
सवाल: कैसे पता लगा आपको, कि पचमढी एक अच्छी जगह है, यहां आना चाहिए आपको?
जवाब: काफी सुना था कि सतपुड़ा की रानी है और बहुत सुना था यहां के बारे में इसलिए हम लोग आए थे. बाकी जगहों पर तापमान ज्यादा था, तो हमने सोचा जाकर देखते हैं. अभी बच्चो की छुट्टिया भी हैं. इसलिए हम लोग आए थे. काफी अच्छा लगा.
सवाल: क्या तापमान रहा यहां का, दूसरो की अपेक्षा?
जवाब: हम लोग हरदा से आए हैं अभी तो 47-48 चल रहा था. यहां शायद 37-38 रहा है.’
भारी संख्या में आने से टूरिज्म से जुड़े लोग खुश हैं. उन्हें इस सीजन में अच्छे मुनाफे की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: 1300 दिन से उपवास पर हैं संत दादा गुरु, इन 2 चीजों पर जिंदा हैं