Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव में हरियाणा की हार से सीख और तेलंगाना-कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में जीत के फॉर्मूले पर कांग्रेस बड़ी तैयारी कर रही है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान में बस कुछ दिन की ही समय बचा है. इस बीच कांग्रेस ने अपनी रणनीति पूरी तरह से बदल दी है.
हरियाणा में हार से सीख और तेलंगाना-कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में जीत के फॉर्मूले पर कांग्रेस बड़ी तैयारी कर रही है. दरअसल, हरियाणा में 10 बागियों ने कांग्रेस की जीत को हार में बदल दिया था.
वहीं, तेलंगाना-कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने महिला वोटर्स को लुभाने पर जोर दिया था. ऐसे में इन दोनों को ही ध्यान में रखकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदली है.
सभी बागियों को किया जाएगा 6 साल के लिए निष्कासित
दरअसल, महाराष्ट्र चुनाव के बीच कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गुरुवार को कहा है कि MVA यानी महा विकास अघाड़ी (शिव सेना- UBT, कांग्रेस और NCP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरद गुट) के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागियों को मनाया जा रहा है और न मामने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि सभी बागियों को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाएगा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि जिला इकाइयों को 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अभी भी मैदान में मौजूद बागियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
सभी की लिस्ट बन जाने के बाद उन्हें नोटिस देने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि MVA में किसी भी सीट पर दोस्ताना मुकाबला नहीं होगा. बता दें कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के करीब 10 बागियों ने पार्टी की लुटिया डूबो दी थी.
इसमें बहादुरगढ़, सोनीपत, अंबाला, उचाना, पूंडरी, बरवाला, नरवाना, तिगांव, बल्लभगढ़ और पानीपत की सीट शामिल थी, जिन पर बागियों ने खेल बिगाड़ा था. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कांग्रेस ने कई बागियों को मना भी लिया है. इसमें करीब 11 बागियों ने नाम वापसी के आखिरी दिन तक अपना नाम वापस ले लिया है.
यह भी पढ़ें: अजीत या शरद पवार, जानें महाराष्ट्र चुनाव में कौन करेगा NCP के चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ का इस्तेमाल
महालक्ष्मी योजना को तेलंगाना-कर्नाटक में किया गया लागू
वहीं कांग्रेस की ओर से तेलंगाना-कर्नाटक के विधानसभा चुनाव मिली जीत के फॉर्मूले को दोहराया गया है. महिला वोटर्स को लुभाने के लिए कांग्रेस ने एक दिन पहले यानी बुधवार (6 नवंबर) को 5 गारंटी का एलान किया है.
तेलंगाना-कर्नाटक की तरह ही कांग्रेस में महालक्ष्मी योजना शुरू करने की बात कही गई है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपए दिया जाएगा. साथ ही महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
कांग्रेस ने कुछ इस तरह का वादा कर्नाटक और तेलंगाना में भी किया था, जिसका असर चुनाव में साफ तौर पर देखने को मिला था. हालांकि, कर्नाटक में फी बस योजना कांग्रेस सरकार को ही महंगी पड़ गई थी. कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम को किराया बढ़ाने तक की नौबत आ गई थी.
बता दें कि महाराष्ट्र में MVA का घोषणापत्र 10 नवंबर को जारी किया जाएगा. इसमें कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ कई अन्य नेता भी शामिल होंगे.
कर्नाटक और तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार करेंगे. मल्लिकार्जुन खरगे 13 नवंबर से पांच दिनों तक महाराष्ट्र में ही रहेंगे.
वहीं, राहुल गांधी 12, 14 और 16 नवंबर को प्रचार करेंगे. प्रियंका गांधी 13, 16 और 17 नवंबर को राज्य प्रचार की कमान संभालेंगी.
यह भी पढ़ें: महिलाओं, युवाओं और किसानों पर जोर; MVA की रैली में राहुल गांधी ने किया ‘5 गारंटी’ का एलान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram