Maharashtra Election: उद्धव गुट वाले शिवसेना की ओर से EC और BJP पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आरोप है कि हरियाणा की तरह ही मतदाता सूची में हेराफेरी हो रही है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सियासी हलचल अपने चरम पर पहुंच गई है.
उद्धव गुट वाले शिवसेना की ओर से भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) और भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
शिवसेना-UBT (Shiv Sena-UBT) गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तरह ही महाराष्ट्र, झारखंड (Jharkhand Election) में मतदाता सूची में हेराफेरी हो रही है.
Maharashtra Election 2024: मतदाता सूची में धोखाधड़ी
दरअसल, शिवसेना-UBT गुट के नेता संजय राउत मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव से पहले मतदाता सूची में हेराफेरी की जा रही है. उन्होंने अपने दावे में कहा कि हाल में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह के प्रयास किए गए थे.
संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी चुनाव हारने वाली है. उन्होंने आगे कहा कि इसी हार के डर से BJP की ओर से चुनाव आयोग के साथ मिलकर मतदाता सूची में धोखाधड़ी किया जा रहा है.
उन्होंने यहां तक कह दिया कि जहां-जहां BJP चुनाव लड़ने वाली है, उन सभी सीटों पर महाविकास अघाड़ी को वोट देने वाले मतदाताओं का नाम हटाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Election: रांची में राहुल गांधी की हुंकार, BJP पर बोला हमला, कहा- संविधान पर हो रहा हमला
भारत के लोकतंत्र को नष्ट करने का लगाया आरोप
संजय राउत ने दावा किया कि चुनाव आयोग की मदद से मतदाता सूची MVA को वोट देने वाले 10 हजार मतदाताओं को हटाया जा रहा है. उनकी जगह 10 हजार फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि BJP हमारी जीत की संभावना कम कर रही है. शिवसेना-UBT गुट के नेता संजय राउत ने जोर देकर कहा कि हम इस मुद्दे को घरेलू स्तर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उठाएंगे.
उन्होंने कहा कि हम लोगों को दिखाएंगे कि कैसे BJP की ओर से भारत के लोकतंत्र को कैसे नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन सब के लिए जिम्मेदार हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसी तरह की धोखाधड़ी जारी रही, तो देश पहले जैसा नहीं रहेगा.
यह भी पढ़ें: Bypoll 2024: 8 राज्य की 24 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर BJP ने उतारे प्रत्याशी