Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. महाराष्ट्र की 288 सीटों व झारखंड की बची 38 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है.
Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. महाराष्ट्र की 288 सीटों व झारखंड की बची 38 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. वहीं, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता से खास अपील की है. राहुल गांधी ने कहा कि राज्य के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा के लिए वोट अवश्य डालें.
पीएम मोदी ने मतदाताओं से किया आग्रह
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की सभी सीटों के लिए सुबह से ही वोटिंग हो रही है. मैं प्रदेश के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि आप इस प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और लोकतंत्र के इस उत्सव की शोभा बढ़ाएं. इस अवसर पर मैं सभी युवाओं और महिला मतदाताओं से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में आगे आएं और मतदान करें. वहीं, झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं. आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है.
अमित शाह ने जनता से की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे बहनों-भाइयों से प्रदेश में एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह करता हूं, जिससे केंद्र में महाराष्ट्र की संस्कृति, प्रदेश की समृद्धि, माताओं-बहनों की सुरक्षा और किसानों की उन्नति हो. सत्ता के लिए सिद्धांतों से समझौता करने वालों और वोट बैंक के लालच में तुष्टीकरण को एजेंडा बनाने वालों को आज अपने वोट की शक्ति से जवाब दें.
वहीं, झारखंड को लेकर उन्होंने कहा कि मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि ऐसी सरकार बनाने के लिए रिकॉर्ड मतदान करें, जिसे झारखंड की रोटी, बेटी और माटी की चिंता हो. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों की विदाई और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक वोट करें.
आपका हर वोट नौकरियों की चोरी को रोकेगा: राहुल गांधी
कांग्रस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र के सभी भाइयों-बहनों से मैं अपील करता हूं कि आप राज्य के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा के लिए वोट जरूर करें. महाविकास आघाड़ी को दिया आपका हर वोट आपकी नौकरियों और प्रोजेक्ट्स की चोरी को रोकेगा, किसानों को फसलों का सही दाम दिलाएगा और 5 गारंटियों से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा. वहीं, राहुल गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एक्स पर पोस्ट कर कहा कि झारखंड के अपने मतदाता भाई-बहनों से अपील करता हूं कि आज अपने हितों की रक्षा और बेहतर भविष्य के लिए बड़ी संख्या में वोट अवश्य करें. I.N.D.I.A को दिया आपका हर वोट आपके जल-जंगल-जमीन की रक्षा करेगा और मंईयां सम्मान योजना जैसी 7 गारंटियों से आपका जीवन खुशहाल बनाएगा.
अपनी परेशानियों के खिलाफ वोट कीजिए : प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘महाराष्ट्र के भाइयों और बहनो! महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक संकट और रोजमर्रा की उन परेशानियों के खिलाफ वोट कीजिए, जिनसे आप जूझ रहे हैं. हमारे संविधान ने आपके हाथों में शक्ति दी है कि अपने वोट से सरकार चुनें जो सिर्फ आपके लिए काम करें. इस लोकतंत्र और संविधान की सुरक्षा के लिए; सामाजिक न्याय की मजबूती के लिए; दलित, पिछड़े, आदिवासी, किसान, महिला, मध्यवर्ग, कारोबारी और आम जनता के कल्याण के लिए; धनबल की राजनीति के खिलाफ भारी संख्या में वोट कीजिए और प्रचंड बहुमत से महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाइए.’
यह भी पढ़ें : Assembly Election Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान जारी, बाबूलाल मरांडी ने डाला वोट