Delhi Drugs Smuggling: पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह दिल्ली से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान तक फैला हुआ है.
Delhi Drugs Smuggling: दिल्ली में ड्रग्स के खिलाफ केंद्र सरकार के अभियान के तहत दिल्ली पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को एक बड़ी सफलता मिली है. एक छोटे से इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और NCB की संयुक्त टीम ने दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा और पंजाब तक फैले ड्रग्स तस्करी के बड़े गिरोह का खुलासा किया है. इस ऑपरेशन में पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 27.4 किलो हाई क्वालिटी ड्रग्स बरामद की है.
स्कूल-कॉलेज और रेव पार्टियों तक होती थी सप्लाई
पुलिस के अनुसार, यह ड्रग्स स्कूल-कॉलेज के आसपास रहने वाले वेंडरों और रेव पार्टियों के लिए सप्लाई की जानी थी. गिरफ्तार किए गए तस्करों में चार नाइजीरियन नागरिक और एक भारतीय युवक शामिल है. इस गिरोह में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है, जिनकी पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.
चार राज्यों तक फैला गिरोह का नेटवर्क
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह दिल्ली से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान तक फैला हुआ है. दो दिन पहले एनसीबी को छतरपुर इलाके में ड्रग्स की बड़ी खेप पहुंचने की सूचना मिली थी. इस इनपुट पर दिल्ली पुलिस और NCB की टीम ने एक जाल बिछाया और एक वैन में मौजूद चार नाइजीरियन तस्करों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया.
48 घंटे चला ऑपरेशन, करोड़ों की ड्रग्स बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 5.103 किलोग्राम क्रिस्टल मेथमफेटामाइन बरामद किया, जिसकी कीमत 10.2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पूछताछ के दौरान तस्करों ने खुलासा किया कि यह खेप का सिर्फ छोटा हिस्सा है और बाकी ड्रग्स तिलक नगर और ग्रेटर नोएडा के ठिकानों पर रखी गई है. इसके बाद लगातार 48 घंटे चले ऑपरेशन में पुलिस ने इन दोनों जगहों से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद कर एक भारतीय युवक को भी गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें..अगले तीन महीने गर्मी दिखाएगी विकराल रूप! आसमान से बरसेगी आग, IMD ने दिया बड़ा अपडेट