Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में सड़क हादसे में सेना के 3 जवान शहीद हो गए.
28 August, 2024
Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के ऊपरी सुबनसिरी जिले के ट्रांस अरुणाचल हाईवे पर तापी गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सेना का एक ट्रक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. ट्रक में सवार सेना के 3 जवान शहीद हो गए. कई अन्य घायल हो गए. सेना के सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान हवलदार नखत सिंह, नायक मुकेश कुमार और ग्रेनेडियर आशीष कुमार के रूप में हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सेना का वाहन ऊपरी सुबनसिरी के जिला मुख्यालय शहर दापोरिजो से लेपराडा जिले के बसर की ओर जा रहा था तभी यह हादसा हुआ.
मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Chief Minister Pema Khandu) ने इस सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि ऊपरी सुबनसिरी जिले में तापी के पास हुए एक दुखद हादसे में सेना के तीन जवानों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को सर्वोच्च सम्मान के साथ याद किया जाएगा. मैं भगवान बुद्ध से बहादुर आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
प्रमुख लेफ्टिनेंट ने शोक-संवेदनाएं की व्यक्त
भारतीय सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी और सभी रैंक्स ने अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान बलिदान देने वाले जवान हवलदार नखत सिंह, नायक मुकेश कुमार और ग्रेनेडियर आशीष कुमार के निधन पर शोक-संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ दृढ़ता से खड़ी है.
यह भी पढ़ें: डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक कैप्टन शहीद; 4 आतंकियों के ढेर होने की आशंका