Manish Sisodia News : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को जल्द जमानत मिल जाएगी.
09 August, 2024
Manish Sisodia News : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को जमानत देने के लिए शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत करता हूं.
क्या जल्द मिलेगी विपक्षी नेताओं को जमानत?
वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने उम्मीद जताई है कि जेल में बंद AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष नेताओं को भी जमानत मिल जाएगी. शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धन शोधन के मामलों में जमानत दे दी है और कहा कि वह करीब 17 महीनों से जेल में बंद है.
17 महीनों से जेल में बंद थे मनीष सिसोदिया
शीर्ष अदालत में न्यायमूर्ति बीआर गवई (Justice BR Gavai) और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन (Justice KV Viswanathan) की पीठ ने कहा कि मनीष सिसोदिया करीब 17 महीनों से जेल में बंद हैं और अभी तक मुकदमा भी शुरू नहीं हुआ है. इस कारण वह सुनवाई के अधिकारों से भी वचिंत हो गए हैं. कोर्ट ने आगे कहा कि 400 से ज्यादा गवाहों को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि इसके ट्रायल की जल्द होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.
यह भी पढ़ें- Manish Sisodia Bail : डेढ़ साल बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत