Manish Sisodia Jail Chronology : मनीष सिसोदिया बीते 17 महीनों से मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद थे. इसी बीच SC ने जमानत दे दी, लेकिन इससे पहले कोर्ट ने उनकी कई बार याचिका को खारिज कर दिया था.
09 August, 2024
Manish Sisodia Chronology : आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से शुक्रवार को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धन शोधन मामले में जमानत मिल गई. वह बीते 17 महीनों से जेल में बंद थे. शीर्ष अदालत ने जमानत देते हुए कहा कि अभी तक उनके ऊपर कोई मुकदमा भी दायर नहीं हुआ है.
CBI और ED ने किया गिरफ्तार
इसी बीच आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धन शोधन के मामलों में CBI ने एफआईआर दर्ज कर फरवरी, 2023 को गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि जमानत मिलने से पहले उनकी ट्रायल और हाई कोर्ट में कई बार याचिकाएं खारिज कर दी गई थीं. जिसको लेकर हम बताएंगे की बीते 17 महीनों में उनकी कितनी बार जमानत याचिकाएं खारिज हुईं.
कई बार हुई जमानत याचिका खारिज
प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की FIR को आधार बनाकर 9 मार्च, 2023 को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, 31 मार्च को ट्रायल कोर्ट में सीबीआई के भ्रष्टाचार मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया और उसके बाद ट्रायल कोर्ट ने 28 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में भी जमानत याचिका खारिज कर दी गई. इसके बाद सिसोदिया ने 30 मई को हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की और उसे भी कोर्ट ने खारिज कर दिया.
17 महीनों तक सिसोदिया ने ऐसे किया संघर्ष
- 3 जुलाई, 2023: हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी.
- 6 जुलाई, 2023: सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में दोनों मामलों में जमानत याचिका दायर की.
- 30 अक्टूबर, 2023: सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को राहत देने से इनकार कर दिया.
- 30 अप्रैल, 2024: ट्रायल कोर्ट ने फिर से सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया.
- 2 मई: सिसोदिया ने भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग दोनों मामलों में जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया.
- 21 मई: हाईकोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया.
- 16 जुलाई: सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई, सीबीआई और ईडी से जवाब मांगा.
- 6 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने दोनों मामलों में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया और 9 अगस्त, 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत दे दी.
यह भी पढ़ें- Manish Sisodia Bail : डेढ़ साल बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत