North India Weather Update: भारतीय मौसम विभाग विज्ञान (IMD) ने यूपी और बिहार में कोहरे का अनुमान जताया है तो पश्चिम विक्षोभ का सक्रिय होना मैदानी इलाकों में ठंड भी बढ़ा सकता है.
North India Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का दौर शुरू हो गया है. पहाड़ी राज्यों में शुमार उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. हवा में ठंडक ने दिल्ली-NCR के लोगों को गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर कर दिया है. इस बीच केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट बाद ठंड बढ़ गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, रविवार (8 दिसंबर, 2024) से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है. यह पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा. इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, 8 और 9 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी संभव है. 8 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बिखरी हुई बारिश हो सकती है.
यूपी-बिहार में छा सकता है कोहरा
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद बारिश और बर्फबारी दिल्ली-NCR समेत आस-पास के इलाकों में ठंड बढ़ाएगी. दिल्ली-एनसीआर जहां कोहरे से प्रभाव से दूर है तो उत्तर प्रदेश और बिहार समेत आसपास के राज्यों में कोहरे का असर नजर आ सकता है. दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा की तुलना में राजस्थान में जल्द ही सर्दी बढ़ने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार तक मौसम के सामान्य तौर पर शुष्क रहने और रात के तापमान में और गिरावट होने का पूर्वानुमान जताया है. IMD के वैज्ञानिक पहले ही यह संभावना जता चुके हैं कि इस बार तुलनात्मक रूप से दिसंबर में कम ठंड पड़ेगी. इस बार ठंड के दौरान शीतलहर के दिन एक सप्ताह से भी कम होंगे. इसका प्रभाव खेतों में खड़ी फसलों पर भी पड़ सकता है.
कश्मीर घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ा
उधर, कश्मीर में शुक्रवार को ठंड बढ़ गई और यहां न्यूनतम तापमान के शून्य से कई डिग्री कम हो जाने के कारण घाटी के ज्यादातर इलाकों में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, शुष्क मौसम के कारण कश्मीर में रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया, जबकि इस मौसम में तापमान सामान्य से 1.2 से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Weather: क्या दिसंबर में पड़ेगी ‘गर्मी’ IMD ने किया चौंकाने वाला दावा; वैज्ञानिकों ने भी जताई हैरानी
श्रीनगर में शून्य से नीचे पहुंचा पारा
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. यह इस मौसम का सबसे कम तापमान है और ये पिछली रात से भी दो डिग्री नीचे रहा. काजीगुंड में भी न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और यह इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. वहीं, प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है. IMD के अनुसार, प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे और कोकेरनाग में शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
किन राज्यों में होगी बारिश
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में आगामी 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. ओडिशा, पूर्वी असम, दक्षिण कोंकण और गोवा तथा लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद क्या बढ़ेगी दिल्ली में ठंड? IMD ने जारी किया अलर्ट; जानें अपने राज्यों का हाल