Home National Medinipur Medical College Hospital: पश्चिम बंगाल के इस अस्पताल से तंग हो चुके हैं मरीज, बीच में ही छोड़कर जा रहे इलाज

Medinipur Medical College Hospital: पश्चिम बंगाल के इस अस्पताल से तंग हो चुके हैं मरीज, बीच में ही छोड़कर जा रहे इलाज

by Pooja Attri
0 comment
Medinipur Medical College Hospital: पश्चिम बंगाल के इस अस्पताल से तंग हो चुके हैं मरीज, बीच में ही छोड़कर जा रहे इलाज

Medinipur Medical College Hospital: पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कई वजहों से मरीज इलाज छोड़कर जा रहे हैं.

01 August, 2024

Medinipur Medical College Hospital: पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सुविधाओं की कमी और अस्पताल कर्मचारियों के खराब व्यवहार की वजह से कई मरीज कथित तौर पर अपना इलाज बीच में ही छोड़कर जा रहे हैं. वहीं अस्पताल इन मरीजों को अपने रिकॉर्ड में ‘फरार’ दिखा रहा है. पिछले 7 दिनों में यहां से करीब 121 मरीज लापता हुए हैं.

गंदे फर्श पर लेटने को मजबूर मरीज

कई मरीज और उनके रिश्तेदार बेड के इंतजार में मजबूरी में गंदगी के बीच फर्श पर बैठने की शिकायत कर रहे हैं. मरीज के रिश्तेदार अभिजीत घोष का कहना है कि यहां के टॉयलेट की बहुत खराब हालत में हैं. अगर कोई हेल्दी इंसान इसका इस्तेमाल करेगा तो वो भी बीमार पड़ जाएगा. दूसरी समस्या यहां बेड की कमी है. मेल वॉर्ड का फर्श टूटा हुआ है. कुछ लोग गंदे फर्श पर लेटने को मजबूर हैं.

डॉक्टर्स और नर्स नहीं ले रहे जिम्मेदारी

मरीज के रिश्तेदार सोबिन महतो ने बताया कि उन्होंने मरीज को सलाइन वाटर दिया, मगर चैनल बंद था. उन्होंने अभी तक इसे ठीक नहीं किया है. मैंने कल रात ही डॉक्टर को बताया था, लेकिन उन्होंने इसे फिर भी नहीं बदला. आज सुबह मरीज को सलाइन वाटर देना था, लेकिन उन्होंने पहले चैनल बदलने के लिए बोला. मगर नर्स ने यह कहकर चैनल बदलने से मना कर दिया कि मरीज उनका नहीं है. अभी तक मरीज को सलाइन वाटर नहीं मिला है. हमें समझ नहीं आ रहा कि क्या करें.

इलाज कराने आए मरीज हैं लापता

BJP नेताओं ने बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध न कराने के लिए राज्य की TMC सरकार को जिम्मेदार बताया. पश्चिम मिदनापुर BJP जिला प्रवक्ता अरूप दास का कहना है कि पूरे पश्चिम बंगाल में इलाज का ऐसा ही बुरा हाल है. यहां इलाज कराने आए 121 मरीज लापता हैं. मिदनापुर मेडिकल कॉलेज में लोग दूर-दूर गांव से ट्रीटमेंट कराने आते हैं, लेकिन उनका कोई इलाज नहीं होता. यहां डॉक्टर्स नहीं आते और साथ नर्सों का भी व्यवहार खराब है.

चरमराई अस्पताल की बुनियादी सुविधाएं

ममता सरकार का कहना है कि मरीजों की ज्यादा संख्या से अस्पताल की बुनियादी सुविधाएं चरमरा गई हैं. लोगों को उम्मीद है कि उनकी शिकायत के बाद प्रशासन हरकरत में आएगा और अस्पताल के कामकाज पर ध्यान देगा. इससे सुविधाएं बेहतर होंगी.

यह भी पढ़ें: Weather Update: बारिश ने देशभर में मचाई तबाही, देखिए खौफनाक मंजर की तस्वीरें

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00