दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है.ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को अभी राजनीतिक ट्रेनिंग लेनी चाहिए. हम लोग राजनीति में जूता घिसकर यहां तक पहुंचे हैं.
DELHI NEWS: दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को अभी राजनीतिक ट्रेनिंग लेनी चाहिए. हम लोग राजनीति में जूता घिसकर यहां तक पहुंचे हैं. राहुल गांधी को दलित व महादलित से कोई मतलब नहीं है. वह सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं.
कहा कि राहुल गांधी आज जो भी हैं वो परिवार के बदौलत हैं. दिल्ली चुनाव के रिजल्ट पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि यह तो होना ही था. हम लोग जब चुनाव के प्रचार में थे,तभी पता चल गया था. केजरीवाल ने जिस तरीके से 11 साल राज किया,दिल्ली में किसी भी तरह का कोई विकास नहीं किया. लोग बोल रहे थे कि हम अरविंद केजरीवाल को वोट क्यों देंगे.
जनता ने अरविंद केजरीवाल को सिखाया सबक
मंत्री ललन सिंह ने कहा कि केजरीवाल का पूर्वांचल को लेकर जिस तरीके का व्यवहार था, खासकर कोरोना के समय में उन्होंने बिहार और पूर्वांचल के लोगों को जिस तरीके से बॉर्डर पर भेजकर छोड़ दिया था और कोई सहायता भी नहीं की. जिस तरीके से पूर्वांचल के लोगों के बारे में उनका जो बयान आया, जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरीके से सभी लोगों के लिए काम किया तो देख लीजिए आज क्या है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने का काम किया और वहां बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
लालूजी को मुंगेरी लाल का हसीन सपना देखने वाला बताया
उधर,लालू यादव का तेजस्वी यादव को 2025 में मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपील पर ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि बनाने दीजिए मुख्यमंत्री, भला उन्हें बनाने से क्या होता है. कहा कि मुंगेरी लाल का हसीन सपना देखते रहें लालू जी और दिखाते रहें तेजस्वी यादव को. बिगड़ते कानून व्यवस्था पर तेजस्वी यादव के क्राइम बुलेटिन जारी करने पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह बोलें कि बिहार में अपने पिताजी के समय को याद करने को बोलिए तेजस्वी यादव को, जहां शाम 6:00 बजे के बाद कोई निकलता नहीं था. आज लोग रात में भी 12:00 बजे बिहार के इस छोर से उस छोर तक आसानी चले जाते हैं लेकिन कोई देखने वाला नहीं.
ये भी पढ़ेंः DELHI ELECTION: दिल्ली चुनाव का सीधा असर बिहार पर, BIHAR में NDA करेगी 225 पार