Mughal Empire Mosque: मुगलों ने न सिर्फ इतिहास पर राज किया बल्कि भारतीय वास्तुकला में भी अपना बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जब भी हम बात करते हैं प्रसिद्ध भारतीय स्मारकों की तो ताजमहल से जामा मस्जिद जैसे स्मारक सबसे पहले हमारे जहन में आती है.
Mughal Empire Mosque: भारत में आज भी ऐसे तमाम मकबरे हैं जिन्हें देखकर मुगलों की याद आती है. मुगलों ने सिर्फ भारत पर राज किया बल्कि अपनी छाप भी छोड़ी. इन्होंने राजनीतिक और सांस्कृतिक बदलाव के साथ-साथ भारतीय वास्तुकला को भी एक एक नई ऊंचाई दी. तो चलिए बताते हैं उन प्रसिद्ध मकबरों के बारे में जिन्हें देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं और उनकी खूबसूरती के दीवाने हो जाते हैं.

ताजमहल
आगरा में स्थ्ति ताजमहल मुगलों की सबसे बड़ी और खूबसूरत स्मारकों में से एक है. यह भारत की धरोहर है. जिसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नि मुमताज की याद में बनवाया था. कहा तो ये भी जाता है कि ये उनके प्यार की निशानी है. ताजमहल में मुमताज और शाहजहां दोनों का मकबरा बना हुआ है. साथ ही यहां शाहजहां अपनी तीन बेगमों के साथ दफन हैं.

लालकिला, दिल्ली
लालकिला मुगलों की शानदार विरासत की कहानी को बताता है. यह भारत की राजधानी दिल्ली में है. इस इमारत को दुनिया के सबसे प्रभावशाली महलों में से एक बताया जाता है. लाल बलुआ पत्थरों से बने होने वजह से इस किले का नाम लाल किला पड़ा था. इसकी दीवोरें करीब 33 मीटर ऊंची है और यह किला देश के भव्य इतिहास की गवाही देता है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासी और देश के प्रधानमंत्री हर साल यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं.

जामा मस्जिद, दिल्ली
यह मस्जिद दिल्ली में स्थित है. सन् 1656 में इसका निर्माण हुआ था. जामा मस्जिद लाल पत्थरों और सफेद संगमरमर से बना हुआ है. बता दें कि यह भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

कुतुब मिनार, दिल्ली
कुतुब मीनार, लाल बलुआ पत्थर से बनी एक मीनार है, जिसकी ऊंचाई 72.5 मीटर है. इसे अंतिम हिंदू साम्राज्य की हार के बाद इस्लाम की जीत की घोषणा करने के लिए बनाया गया था. कई मुश्किलों के बाद 1193 में इसका निर्माण शुरू हुआ था और 1368 में इसकी पांचवी और आखिरी मंजिल को पूरा किया गया था.

आगरा का किला
मुगलों के दौर में इसी किले से हुकूमत चलाई जाती थी. इसे देखने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी लोग आते हैं. यह किला लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है. बता दें कि यह किला 1638 तक मुगल राजवंश के सम्राटों का मुख्य निवास था. इतना ही नहीं अकबर ने इस किले के अंदर कई हिंदू देवी-देवताओं के मंदिर भी बनवाए थे.

हुमायूँ का मकबरा
साउथ दिल्ली में स्थति ये खूबसूरत मकबरा राजधानी की जान है. हुमायूं का मकबरा दिल्ली की सबसे प्रमुख ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है. इसकी वास्तुकला आपको अपनी ओर आकर्षित करती है. यह खूबसूरत मकबरा मुगल सम्राट हुमायूं की याद में उनकी पहली पत्नी हाजी बेगम द्वारा निर्मित करवाया गया था.
यह भी पढ़ें : Funny Place Names In India : किसी का नाम ‘गधा’ तो किसी का ‘भैंसा’, जानिये देश के गांव के अजब गजब नाम