Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे लगातार अत्याचार को लेकर भारत में मुस्लिम संगठन ‘मुस्लिम राष्ट्रीय मंच’ ने जमकर विरोध किया है.
Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमले की घटनाओं ने हर भारतीयों के मन में डर की स्थिति पैदा कर दी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के चलते मुस्लिम संगठन ‘मुस्लिम राष्ट्रीय मंच’ ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. यह प्रदर्शन दिल्ली के जंतर-मंतर पर किया जा रहा है. इसके पहले भी अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने लखनऊ में जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.
प्रदर्शनकारियों ने दिया बयान
विरोध प्रदर्शन कर रहे एक प्रदर्शनकारी रजा रिजवी ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. मानव अधिकार दिवस पर ‘मुस्लिम राष्ट्रीय मंच’ ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ 16 दिसंबर को पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है. उनका कहना है कि बांग्लादेश सरकार को तुरंत इसे रोकना चाहिए और हमारे हिंदू भाइयों को सुरक्षा देनी चाहिए. वहीं, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय संयोजक शालिनी अली ने कहा कि हम बांग्लादेश की सरकार, बांग्लादेश उच्चायोग में एक चिट्ठी लिख रहे हैं. इस चिट्ठी में मुसलमानों के हस्ताक्षर हैं, जहां वो अनुरोध कर रहे हैं कि ये अत्याचार जल्द से जल्द बंद हो.
भारत-बांग्लादेश के बिगड़ते संबंध
भारत-बांग्लादेश के बिगड़ते संबंधों को देखते हुए मंगलवार को भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बांग्लादेश के समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ बैठक की. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. अगस्त में सरकार-विरोधी प्रदर्शनों के चलते प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने भारत में शरण ली थी. बीते कुछ हफ्तों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और ज्यादा आक्रामक हो गए हैं जिसके बाद दोनों देशों के संबंध और भी तनावपूर्ण हो गए.
यह भी पढ़ें: Lucknow Protest: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन