SC Panel Visits Justice Yashwant Varma’s Residence: तकरीबन 2.15 बजे सभी अधिकारी जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पहुंचे. सभी उस स्टोर रूम की जांच करने पहुंचे हैं जहां 14 मार्च देर रात आग लगी थी.ॉ
SC Panel Visits Justice Yashwant Varma’s Residence: दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा भ्रष्टाचार के आरोपों में बुरी तरह फंस गए हैं, उनकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोशिएसन ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अब इस मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर पहुंची है. नई दिल्ली के डीसीपी देवेश महला मु्आयना करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के कुछ कर्मचारी भी अंदर गए हैं.
बोरियों में आग के साथ जल गए थे नोट
जानकारी के अनुसार तकरीबन 2.15 बजे सभी अधिकारी जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पहुंचे. सभी उस स्टोर रूम की जांच करने पहुंचे हैं जहां 14 मार्च देर रात आग लगी थी और आग के दौरान कथित रूप से भारी नगद बरामद हुआ था. जब आग लगी थी उस वक्त उस स्टोर रूम में भारी मात्रा में बोरियों में नोट जल गए थे. इससे पहले भी तीन जज उनके आवास पर मुआयना करने पहुंचे थे.
SC ने जांच के लिए नियुक्त की समिति
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यों वाली एक समिति गठित की है. समिति ने अपना कार्य शुरू कर दिया है. टीम में हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश शीलू नागू, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जीएस संधावालिया और कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस अनु शिवरामन मंगलवार को जस्टिस वर्मा के आवास पर जांच के लिए पहुंचे थे, जहां करीब 30-40 मिनट तक उन्होंने वहां मामले से जुड़े सबूतों को तलाशा.
दोपहर को जस्टिस यशवंत वर्मा के अपने आवास से निकलने से पहले ही जांच समिति वहां पहुंची थी और उनकी मौजूदगी में ही निरीक्षण किया गया था. हालांकि कुछ सूत्र ये भी कह रहे हैं कि वह उस वक्त आवास पर मौजूद नहीं थे.
ये भी पढ़ें..‘4 महीनों तक सुरक्षित रखा केस, फिर इतना असंवेदनशील फैसला’ दुष्कर्म प्रयास के मामले में बोला SC