उमर अबदुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा कि कल पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से गहरा सदमा लगा. कहा कि निर्दोष नागरिकों के खिलाफ यह मूर्खतापूर्ण कृत्य हमारे समाज में कोई स्थान नहीं रखता है.
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को मुआवजे की घोषणा कर दी. जम्मू-कश्मीर सरकार हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए देगी. जबकि गंभीर रूप से घायलों को दो लाख और मामूली घायलों को एक लाख की सहायता दी जाएगी. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि घायलों के इलाज में हमारी सरकार किसी भी तरह की कमी नहीं आने देगी. कहा कि जरूरत पड़ने पर देश के सबसे अच्छे अस्पताल में भी इलाज कराया जाएगा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन में 22 अप्रैल को हुए बड़े आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत से देशभर में आक्रोश है.
नागरिकों के खिलाफ मूर्खतापूर्ण कृत्य का हमारे समाज में कोई स्थान नहींः उमर अबदुल्ला
उमर अबदुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा कि कल पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से गहरा सदमा लगा. कहा कि निर्दोष नागरिकों के खिलाफ यह बर्बरता और मूर्खतापूर्ण कृत्य हमारे समाज में कोई स्थान नहीं रखता है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार मृतकों के परिजनों को 10 लाख , गंभीर घायलों को 2 लाख और मामूली घायलों को 1 लाख की सहायता देगी.

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पीड़ितों को उनके घरों तक वापस ले जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति दुख जताया. कहा कि हमले में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हमले के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने कश्मीर में अपनी दुकानें बंद रखीं. दुकानदारों ने विरोध में मार्च भी निकाला. दुकानदारों का कहना था कि पर्यटकों पर हमला कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर हमला है.दुकानदारों का कहना था कि भारत सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए.
ये भी पढ़ेंः पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह पर बड़ा खुलासा, जानिए इसकी पूरी कुंडली?