Parliament Updates : संसद के बजट सत्र का आज का दिन बेहद अहम हैं. इससे पहले ही लोकसभा शुरू होने के साथ ही सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला जिसके चलते सदन को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
Parliament Updates : संसद का बजट सत्र के लिए गुरुवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज पांच मंत्रालय अपनी सालाना रिपोर्ट संसद में पेश करेंगे. इसमें पेट्रोलियम, सड़क परिवहन और उड्डयन मंत्रालय शामिल हैं. इसके अलावा चार अन्य मंत्रालयों पर स्थायी समितियां अपनी रिपोर्ट रखेंगी. इससे पहले आज लोकसभा शुरू होने के साथ ही सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला जिसकी वजह से अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में मर्यादा बनाए रखने के लिए कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
नारे वाले टी-शर्ट पर फूटा गुस्सा
यहां बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को नसीहत दी कि सदन मर्यादा से चलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि संसद में कई नेता नारे वाली टी-शर्ट पहनकर चले आते हैं. इसपर बोलते हुए उन्होंने सांसदों को कहा कि इस तरह के सदन के अंदर नारे लिखे टी-शर्ट पहनना ठीक नहीं है.
गृहमंत्री करेंगे अहम बातचीत
वहीं, आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने मंत्रालय के कामकाज को लेकर अहम बातचीत करेंगे. गृह मंत्रालय के कामकाज को लेकर अलग-अलग सांसदों ने सरकार से सवाल किए थे जिसे लेकर इन विशयों पर गृहमंत्री अमित शाह सदन के सामने अपनी बात रखने वाले हैं. इसमें आंतरिक सुरक्षा ड्रग के खिलाफ पर लड़ाई और अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई अहम मुद्दा शामिल है.
नेता प्रतिपक्ष ने उठाएं सवाल
इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से नियमों में बदलाव किए जाने से संबंधित एलआईसी एजेंट की चिंताओं को संसद में उठाएंगे. LIC एजेंटों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से उनके संसद भवन कार्यालय में मुलाकात की.
यह भी पढ़ें: Police Action: एक साल बाद एक्शन में पंजाब सरकार, 700 किसान नेताओं को किया गिरफ्तार