Plantation News: ‘मेक इंडिया ग्रीन’ (Make In India Green) मुहिम चला रहे हैं अनीस अहमद, अब तक 50 हजार से ज्यादा पौधे बांट चुके हैं. दरअसल, इस मुहिम का मकसद भारत को हरा भरा बनाना है.
20 May, 2024
Plantation News: पर्यावरण के लिए काम करने वाले अनीस अहमद देश को हरा भरा बनाने के लिए अब तक 50 हजार से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं. मणिपुर के रहने वाले अनीस भूगोल में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. ‘मेक इंडिया ग्रीन’ अभियान के तहत वे पर्यावरण के लिए काम कर रहे हैं. अनीस अहमद कहते हैं कि उन्होंने अपना जीवन पर्यावरण को बचाने के लिए समर्पित कर दिया है.
लोगों को जागरूक करने के लिए लगाए 40,000 से ज्यादा पौधे
अनीस अपनी कमाई से नर्सरी भी चलाते हैं. इसके इतर पौधों की कटाई, पौधे उगाने का काम भी वे खुद ही करते हैं. पर्यावरण के बारे में जागरूकता के लिए चालीस हजार से ज्यादा पौधे भी वे बांट चुके हैं. सरकार और समान विचारधारा वाले लोगों से पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने के लिए अनीस मदद की गुहार भी लगा रहे हैं. वैसे तो कई लोगों का शौक होता है पौधे लगाना और पर्यावरण संरक्षण करना, ऐसे ही हमें पर्यावरण बचाने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है. अब जानते हैं कि कैसे करें पर्यावरण बचाने की पहल?
What exactly causes pollution: पर्यावरण को बचाने के तरीके
- जब भी संभव हो सार्वजनिक परिवहन या पैदल/बाइक का उपयोग करें.
- एक पेड़ लगाओ और उसकी देखभाल करो.
- कम से कम एक प्राकृतिक उत्पाद का उपयोग करें.
- बिजली बचाएं और ऊर्जा-कुशल प्रकाश व्यवस्था का उपयोग करें.
- मांस का सेवन कम करें.
- सिंगल-यूज़ प्लास्टिक से बचें.
यह भी पढ़ें : Democracy Discount: मुंबई के होटल और रेस्टोरेंट्स पर 10-20% Discount, अंगुली पर स्याही दिखाने के बाद मिलेगी छूट