18 February 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी लखनऊ और संभल में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जानकारी के मुताबिक लखनऊ में पीएम मोदी कई परियोजनाओं की सौगात देंगे तो वहीं संभल में कल्कि धाम में शिलान्यास करेंगे।
कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास कल
सरकार ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पीएम मोदी करीब साढ़े 10 बजे संभल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण करने के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। कार्यक्रम में कई संत, धार्मिक नेता और कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।
10 लाख करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री लगभग 1 बजकर 45 मिनट पर ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ के दौरान मिले इंवेस्टर्स प्रपोजल के चौथे शिलान्यास समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। ये परियोजनाएं मैनुफैक्चरिंग,नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी और आईटीईएस, फूड प्रोसेसिंग, हाउसिंग और रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी और एंटरटेनमेंट, शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 5 हजार पार्टिसिपेंट्स शामिल होंगे।