Home National PM मोदी करेंगे रामनवमी पर पंबन ब्रिज का उद्घाटन, जानें क्या है वर्टिकल पुल की खासियत

PM मोदी करेंगे रामनवमी पर पंबन ब्रिज का उद्घाटन, जानें क्या है वर्टिकल पुल की खासियत

by Sachin Kumar
0 comment
PM Modi Pamban Bridge Inaugurated

Pamban Bridge Inaugurated : तमिलनाडु में बने पंबन ब्रिज की हर जगह तारीफ हो रही है और इस पुल की जमकर तारीफ हो रही है. इसी बीच पीएम मोदी इसका आज उद्घाटन करेंगे.

Pamban Bridge Inaugurated : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज तमिलनाडु के रामेश्वरम में बने पंबन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. यह पुल प्राचीन तमिल संस्कृति, सभ्यता और तमिल इतिहास को दर्शाता है. नया पंबन ब्रिज 6,790 फीट लंबा है और समुद्र में करीब 2.08 किलोमीटर तक फैला हुआ है. देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज होगा. पीएम मोदी इसका उद्घाटन रविवार को दोपहर 12 बजे पंबन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.

नई ट्रेन सेवा को दिखाएं पीएम हरी झंडी

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा और एक जहाज को हरी झंडी दिखाकर तमिलनाडु को सौगात देंगे. इसके अलावा पुल के संचालन को देखेंगे. इसके बाद पीएम रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. साथ ही वह तमिलनाडु में 8300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु की जनता को संबोधित करेंगे. बता दें कि पंबन ब्रिज को मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है और यह इसकी नींव 100 तक रखी गई है.

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मील का पत्थर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिलान्तर्गत रामेश्वरम में पंबन पुल देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज होगा. यह पुल रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मील का पत्थर साबित होगा. 535 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पंबन पुल जंग से क्षतिग्रस्त हुए पुराने ढांचे की जगह लेगा और अपनी नए रूप में यह रेलवे के लिए एक उपलब्धि का दिखाने का करेगा. बता दें कि यह पुल मुख्य चार धाम तीर्थ स्थलों में से एक रामश्वरम द्वीप से जोड़ने का काम करेगा और दूसरी तरफ पुराने पुल को मूल रूप से मीटर गेज ट्रेनों के लिए बनाया गया था.

यह भी पढ़ें- जम्मू सीमा पर BSF की बड़ी कार्रवाई, बॉर्डर पार करते हुए पाकिस्तानी घुसपैठिया किया ढेर

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00