PM Modi Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में कई राज्यों में मतदान जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू वायरल हो रहा है.
20 May, 2024
PM Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि भारतीय जनता पार्टी दक्षिण के राज्यों में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरेगी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आगामी 04 जून को चुनाव नतीजे आने पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लोकसभा में 400 सीटों को पार कर जाएगा.
मेरी नजर में सब नागरिक बराबर
समाचार एजेंसी पीटीआई से विशेष बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूरे देश के लिए उनकी रणनीति एक ही है. इसके अलावा फिर एक बार नरेन्द्र मोदी सरकार और 4 जून 400 पार पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए सब नागरिक बराबर हैं.
अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं बोला
PTI वीडियो से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी कहा है कि उन्होंने कभी अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला है. भारतीय जनता पार्टी न केवल आज, बल्कि कभी उनके खिलाफ नहीं है. इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया कि उनकी सरकार की नजर में सभी नागरिक बराबर हैं.
कांग्रेस पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये भी कहा कि कांग्रेस ने लगातार संविधान की धर्मनिरपेक्ष भावना का उल्लंघन किया है. चुनाव के समय में जनता को सही बात समझाना ही सही मौका होता है, इसलिए वो कांग्रेस के मैनिफेस्टो के बारे में जनता को बता रहे हैं. यहां पर बता दें कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस I.N.D.I.A. गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.
लगातार बदल रहे हैं चुनावी मुद्दे
चुनाव भाषणों में दोनों ओर से हमले जारी हैं. खासतौर से प्रथम चरण के बाद असली चुनाव मुद्दे गायब हो गए हैं और हिंदू-मुस्लिम कार्ड दोनों ओर से खेले जा रहे हैं. आलम यह है कि भारतीय चुनाव में पाकिस्तान तक की एंट्री हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: PM Modi Exclusive Interview: 5वें चरण के लोकसभा चुनाव के बीच PM Modi ने किया जीत का दावा, कहा- हम अभी से 400 के पार