PM Modi Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 113वीं बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया.
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आकाशवाणी पर मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को होस्ट किया. यह मन की बात कार्यक्रम का 113वां एपिसोड था. प्रधानमंत्री ने मन की बात में कई बड़ी बातें कहीं.
PM की बड़ी बातें
- पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड के अल्मोड़ा की बाल मिठाई का जिक्र किया.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवादी राजनीति प्रतिभाओं का दमन करती हैं.
- मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश 23 अगस्त, 2023 को चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाते हुए पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया. पिछले साल इसी दिन चंद्रयान-3 ने चंद्रमा के दक्षिणी भाग शिव-शक्ति बिंदु पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी.
- PM मोदी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान ने देश को एकसूत्र में बांधा. हर घर तिरंगा और पूरा देश तिरंगा अभियान ने अपने पूरे शिखर को प्राप्त कर लिया है. देशभर से इस अभियान से जुड़ी अद्भुत तस्वीरें सामने आईं.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे युवा राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं. बस उन्हें सही मौके और सही मार्गदर्शन की जरूरत है.
अंतिम रविवार को होता है कार्यक्रम
मन की बात कार्यक्रम को हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित किया जाता है. यह कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में ब्रॉडकॉस्ट होता है. मन की बात की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी के 500 से अधिक ब्रॉडकास्टिंग सेंटर की ओर से किया जाता है.
3 अक्टूबर 2014 को हुई थी शुरुआत
बता दें कि मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था. पहला एपिसोड 14 मिनट का हुआ था. इसके बाद साल 2015 में इसे बढ़ाकर आधे घंटे का कर दिया गया. 30 अप्रैल 2023 को मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया था.