Pahalgam Terrorist Attack: इस मामले में पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, बोकारो का रहने वाला ये शख्स पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान और आतंकी संगठन की तारीफ कर रहा था.
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जिस तरह से आतंकी हमला हुआ उससे पूरा देश शोक मना रहा है. करीब 26 लोगों की मौत की खबर है. इसमें दो विदेशी नागरिक और एक स्थानीय कश्मीरी भी शामिल था. हमले में मारे गए और घायल हुए ज्यादातर लोग पर्यटक थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी लोग शोक प्रकट कर रहे हैं. लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में जुटे हैं. ऐसे ही एक व्यक्ति को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है. बोकारो से एक ऐसे व्यक्ति को पुलिस ने अरेस्ट किया है जिसने पहलगाम हमले पर पाकिस्तान की और लश्कर-ए-तैयबा की तारीफ की थी.
आतंकी संगठनों और पाकिस्तान की कर रहा था तारीफ
इस मामले में पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, बोकारो का रहने वाला ये शख्स पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान और आतंकी संगठन की तारीफ कर रहा था. इसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर लश्कर-ए-तैयबा की तारीफ की. जिसकी कुछ लोगों ने पुलिस को टैग करके शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने शख्स को ढूंढा और उसको बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र में मिल्लत नगर से अरेस्ट किया गया. आरोपी व्यक्ति का नाम मोहम्मद नौशाद बताया जा रहा है. ये व्यक्ति आतंकियों के नापाक और क्रूर कृत्य की तारीफ कर रहा था.
पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह रख रहे नजर
गौर करने वाली बात है कि इस कायराना हरकत में 26 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद भारतीय सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. इसमें तमाम तरह के अत्याधुनिक विजिलेंस यंत्रों का प्रयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही घटना के बाद पीएम मोदी भी अपनी सऊदी अरब की यात्रा से तय समय से पहले ही वापस आ गए हैं. आते ही पीएम मोदी ने एक बैठक भी की है. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह भी इस समय कश्मीर पहुंचे हुए हैं जहां उन्होंने घटनास्थल का दौरा भी किया है.
ये भी पढ़ें..पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह पर बड़ा खुलासा, जानिए इसकी पूरी कुंडली?