नक्सलियों के खिलाफ ताजा कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के कम से कम 30 सदस्यों को मार गिराया.
Bijapur/Kanker: नक्सलियों के खिलाफ ताजा कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के कम से कम 30 सदस्यों को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले में 26 नक्सली मारे गए, जबकि कांकेर में बीएसएफ और राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों की संयुक्त टीम ने चार माओवादियों को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर में मुठभेड़ में एक पुलिस जवान भी शहीद हो गया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इन दो मुठभेड़ों के साथ देश को नक्सल मुक्त बनाने की अपनी यात्रा में एक और बड़ी सफलता हासिल की है. शाह ने हिंदी में ‘X’ पर लिखा, “मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ निर्मम रुख के साथ आगे बढ़ रही है और नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है.
अगले साल 31 मार्च तक देश हो जाएगा नक्सलमुक्तः अमित शाह
कहा कि अगले साल 31 मार्च तक देश नक्सल मुक्त हो जाएगा. एक अधिकारी ने कहा कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर एक जंगल में गुरुवार सुबह करीब सात बजे गोलीबारी हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज ने भाषा को बताया कि मौके से 26 नक्सलियों के शव, भारी मात्रा में बंदूक और विस्फोटक बरामद किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में डीआरजी इकाई का एक जवान भी शहीद हो गया. कांकेर के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि सुबह कांकेर और नारायणपुर जिलों की सीमा पर जंगल में एक और मुठभेड़ हुई, जब डीआरजी और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.
दोनों मुठभेड़ स्थलों पर तलाशी अभियान जारी
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के बाद चार नक्सलियों के शव और स्वचालित हथियार बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि दोनों मुठभेड़ स्थलों पर तलाशी अभियान जारी है. ताजा कार्रवाई के साथ ही इस साल अब तक राज्य में मुठभेड़ों में 113 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 97 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर और कांकेर सहित सात जिले शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः प्रेम में बाधक बना पति, लंदन से लौटने पर कत्ल, शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में डाला, प्रेमी संग…