Singer Mukesh: फेमस सिंगर मुकेश की 100वीं जयंती पर आकाशवाणी भवन में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक समारोह में डाक टिकट का उद्घाटन किया गया.
24 July, 2024
Singer Mukesh: केंद्र सरकार ने महान सिंगर मुकेश की 100वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में स्मारक डाक टिकट जारी किया है. बुधवार को यहां आकाशवाणी भवन में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक समारोह में डाक टिकट का उद्घाटन हुआ. मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे. उन्होंने सिंगर के भारतीय संगीत में उनके उल्लेखनीय योगदान और उनकी स्थायी विरासत को याद किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
स्मारक डाक टिकट है जयंती का प्रतीक
श्रद्धांजलि समारोह में स्मारक डाक टिकट को सिंगर की 100वीं जयंती का प्रतीक बताया गया है. मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि स्मारक डाक टिकट का यह उद्घाटन समारोह सिंगर मुकेश के शानदार करियर और जादुई आवाज के प्रति हमारे गहरे सम्मान और प्रशंसा का प्रतीक है. यह एक ऐसा महत्वपूर्ण अवसर है, जो न सिर्फ उनकी शताब्दी का जश्न मना रहा है बल्कि संगीत उद्योग पर भी उनके गहरे असर को और भी अमर बना रहा है.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
उनके गाने हैं कहानियां
शाम एक मनमोहक संगीतमय श्रद्धांजलि से भरी रही जिसमें मुकेश के बेटे नितिन मुकेश शामिल हुए. सिंगर मुकेश के गानों की धुनें मेहमानों के बीच गूंजती रहीं, जो पुरानी यादें ताजा करती गईं और संगीत के उस सुनहरे युग का जश्न मनाती रहीं, जिसे मुकेश ने इतनी खूबसूरती से पेश किया. इसमें कहा गया है कि मुकेश के गाने महज नोट्स नहीं थे, वे धुनों में बुनी गई कहानियां थीं जो सीधे मानवीय अनुभव से बात करती थीं.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: 4 साल पुराने पायलट प्रोजेक्ट के नतीजे आए सामने, किसानों के खिले चेहरे !