Home Latest BJP कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी ने दिया मंत्र, कहा- पोलिंग बूथ जीतने पर ध्यान केंद्रित करें

BJP कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी ने दिया मंत्र, कहा- पोलिंग बूथ जीतने पर ध्यान केंद्रित करें

by Sachin Kumar
0 comment
Prime Minister Modi mantra BJP workers focus winning polling booths

Maharashtra Election 2024 : पीएम मोदी ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ के तहत BJP कार्यकर्ताओं से बातचीत की और कहा कि हमें इस बार पोलिंग बूथ जीतने पर ध्यान केंद्रित करना है.

16 November, 2024

Maharashtra Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ के तहत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. 20 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में पोलिंग बूथ जीतने पर ध्यान केंद्रित करना है. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से महिलाओं, युवाओं और किसानों की बूथ-स्तरीय बैठकें आयोजित करने का भी सुझाव दिया, साथ ही वह BJP के नेतृत्व वाली सरकार का भी वीडियो प्रसारित करने के लिए कहा है.

कार्यकर्ता ही BJP के सच्चे सिपाही

पीएम मोदी ने विपक्ष महा विकास आघाड़ी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बात मतदाताओं तक पहुंचानी है. साथ ही पीएम ने कहा कि मैं जहां भी गया हूं मैंने वहां पर अपने कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत देखी है. आप लोग हमारे सच्चे सिपाही हैं और आप लोगों की लगन की वजह से ही पार्टी ने अपना इतना बड़ा जनाधार तैयार किया है. आम लोग अपनी उम्मीदें और आकांक्षाए आपको बताकर आश्ववस्त हो जाते हैं क्योंकि उनका मानना है कि BJP कार्यकर्ताओं को कोई बताने का मतलब है कि वह मोदी तक पहुंच गई है.

सिपाहियों से पता चलती है जमीनी हकीकत

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं हरसंभव यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता रहता हूं कि जमीनी हकीकत कार्यकर्ताओं के माध्यम से मुझ तक पहुंचे. हमारी सरकार का मुख्य लक्ष्य यही है कि हम इतना विकास करें कि देश के हर एक व्यक्ति को समान अवसर मिले. मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक SC/ST/OBC समाज के लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं थी तब तक कांग्रेस बहुमत से सरकार में आती थी, लेकिन जब से यह समाज एकजुट हुआ है तब से कांग्रेस की स्थिति काफी कमजोर हुई है. लेकिन कांग्रेस की अब पूरी कोशिश है कि एससी, एसटी और ओबीसी को इस हद तक तोड़ा दिया जाए कि उससे कोई मुकाबला करने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाए.

यह भी पढ़ें- यूपी में तेज रफ्तार कार ने टेंपू के मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत; मचा हड़कंप

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00