मशहूर फिल्म अभिनेता रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ के निर्माता ने गोवा में खुदकुशी कर ली. निर्माता केपी चौधरी उर्फ संकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले थे.
Goa: मशहूर फिल्म अभिनेता रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ के निर्माता ने गोवा में खुदकुशी कर ली.निर्माता केपी चौधरी उर्फ संकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले थे.निर्माता की मौत से दक्षिण भारत के कलाकारों में शोक की लहर फैल गई. निर्माता के करीबियों ने बताया कि केपी चौधरी ड्रग मामले में गिरफ्तारी के बाद से परेशान थे. वह आर्थिक समस्याओं से भी जूझ रहे थे. मालूम हो कि केपी चौधरी ने 2016 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.
पुलिस ने कोकीन के साथ किया था गिरफ्तार
वे तेलुगु फिल्म ‘कबाली’ के निर्माता थे. 2023 में उन्हें साइबराबाद पुलिस ने 93 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था. जांच में पुलिस को पता चला कि चौधरी के ग्राहक कथित तौर पर फिल्म जगत से जुड़े हुए थे, जिनमें तेलुगू और तमिल फिल्म उद्योगों के अभिनेता और अभिनेत्रियां व व्यापारिक जगत के लोग भी शामिल थे. फिल्म निर्माता पर गांजा खरीदने का भी आरोप लगा था.फिल्म निर्माता ने कथित तौर पर नाइजीरियाई नागरिक पेटिट एबुजर से गांजा खरीदा था और इसका इस्तेमाल खुद के उपभोग और अपने गिरोहों में सप्लाई के लिए कर रहा था.
कारोबार डूबने से घिर गए थे आर्थिक संकट में
वह ड्रग किंगपिन एडविन नून्स से भी जुड़ा हुआ था, जिसे पहले एचएनईडब्ल्यू (HNEW)ने गिरफ्तार किया था. फिल्म निर्माण के बाद गोवा में बसने वाले चौधरी ने वहां एक क्लब भी शुरू किया. हालांकि उनका कारोबार डूब गया. वह अन्य फिल्मों के वितरक भी थे. हालांकि इसमें भी उन्हें घाटा हुआ, जिसकी वजह से वह आर्थिक संकट में घिर गए थे. पुलिस का कहना था कि आर्थिक और मानसिक परेशानियों की वजह से केपी चौधरी ने आत्मघाती कदम उठाया.
ये भी पढ़ेंः रूस के संसदीय शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मु से की मुलाकात, दोनों देशों के सहयोग पर हुई चर्चा