Amit Shah: गृहमंत्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही बस्तर भी नक्सलमुक्त हो रहा है.
Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस समय छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में आयोजित ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम में उन्होंने नक्सलियों से खास अपील की. गृहमंत्री शाह ने नक्सलियों से हथियारों को त्यागकर मुख्यधारा में जुड़कर समाज को आगे बढ़ाने की अपील की. इसके साथ ही अमित शाह ने ये भी कहा कि आपके मारे जाने पर किसी को भी खुशी नहीं होती है.
नक्सलमुक्त हो रहा है बस्तर
गृहमंत्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही बस्तर भी नक्सलमुक्त हो रहा है. मोदी सरकार के दौरान नक्सलवाद के सफाए के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. नक्सलवादी बस्तर के आदिवासियों को विकास की मुख्यधारा से जुड़ने से रोक नहीं सकते हैं. मैं अपील करता हूं कि वह भी मुख्यधारा से जुड़ें और खुद को आगे बढ़ाएं.
‘जिला निर्माण समिति’ के सहारे भ्रष्टाचार मिटाने की रणनीति
हाल ही में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में निर्माण कार्यों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘जिला निर्माण समिति’ को गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. भ्रष्टाचार को लेकर विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं किया जाएगा. जिन इलाकों में नक्सलवादी प्रभाव रखते हैं वहां जनता के एक-एक पैसे का हिसाब दिया जाए व इसके हेतु हर कदम में जवाबदेहिता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए.
ये भी पढ़ें..बजट सत्र में बनाया रिकॉर्ड! वक्फ समेत 16 विधेयक हुए संसद से पारित