Haryana Assembly Election : विनेश फोगाट की राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद इस बात की अटकलें और तेज हो गई है कि वह जल्द कांग्रेस ज्वाइन कर सकती है. लेकिन अभी आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है.
04 August, 2024
Haryana Assembly Election : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का एलान होने के बाद सियासी सरगरमियां बढ़ गई हैं. कई दिनों की अटकलों के बाद विनेश फोगाट और राहुल गांधी के मिलने की खबर सामने आई है. भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है. इसके बाद से कयास तेज हो गए हैं कि कांग्रेस पहलवानों की एंट्री वाली बात पर मुहर लगा सकती है.
कांग्रेस ने नहीं दिया आधिकारिक बयान
बीते कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि विनेश फोगाट राजनीति में कदम रख सकते हैं, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद से इसकी संभावना बढ़ गई है कि फोगाट जल्द कांग्रेस के ज्वाइन कर सकती हैं. वहीं, अभी तक कांग्रेस न हरियाणा विधानसभा चुनाव की लिस्ट जारी नहीं की है. लेकिन इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कांग्रेस इस बार पहलवानों पर दांव लगा सकती है. फिलहाल जब तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आ जाता है और लिस्ट जारी नहीं कर देती है तब तक पहलवानों की राजनीति में एंट्री को नहीं मानी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- ‘2027 में गोरखपुर की ओर होगा बुलडोजर’ BJP नेअखिलेश के बयान को बताया ‘मुंगेरीलाल का सपना’