Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पांचवीं पंक्ति में बैठे हुए देखा गया. अब इस पर सियासत शुरू हो गई है.
15 August, 2024
Independence Day 2024: देश में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया. इसी बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पांचवीं पंक्ति में बैठे हुए देखा गया. अब इस पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में पांचवीं पंक्ति में बैठाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुंठा को दिखाता है. वहीं, कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बैठने की सारी व्यवस्था वरीयता अनुसार की गई थी.
‘राहुल गांधी को कोई फर्क नहीं पड़ता’
कांग्रेस के ‘X’ हैंडल पर गुरुवार जारी एक वीडियो में पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि छोटी सोच वाले लोगों से बड़ी चीजों की उम्मीद करना व्यर्थ है. नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पांचवीं पंक्ति में बैठाकर निश्चित रूप से अपनी हताशा दिखाई है, लेकिन इससे राहुल गांधी को कोई फर्क नहीं पड़ता है और वह लोगों के मुद्दे उठाते रहेंगे जैसा कि वह करते रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इससे पता चलता है कि केंद्र सरकार में लोकतंत्र, लोकतांत्रिक परंपराओं और विपक्ष के नेता के प्रति कोई सम्मान नहीं है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि विपक्ष के नेता का पद कैबिनेट मंत्री के बराबर होता है और मंत्री पहली पंक्ति में बैठते हैं.
यह भी पढ़ें: Kolkata Doctor Case: मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़, IMA ने जताई सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका; राज्यपाल ने भी किया दौरा
‘रक्षा मंत्रालय का बयान मूर्खतापूर्ण’
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि इस मामले पर रक्षा मंत्रालय की ओर से एक मूर्खतापूर्ण बयान आया है कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि हम ओलंपियंस को सम्मानित करना चाहते थे. उन्होंने सवाल उठाए कि ऐसे में तो विनेश फोगाट को भी सम्मानित किया जाना चाहिए था. उन्होंने आरोप लगाया कि न केवल राहुल गांधी को पांचवीं पंक्ति में बैठाया गया, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का निर्धारित स्थान भी पांचवीं पंक्ति में था. कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने भी इस मामले पर केंद्र सरकार को घेरा है. विवेक तन्खा ने कहा कि रक्षा मंत्रालय इतना छोटा व्यवहार क्यों कर रहा है? नेता विपक्ष का पद किसी भी कैबिनेट मंत्री से ऊंचा है, राजनाथ जी, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी.
यह भी पढ़ें: Happy Independence Day 2024 : लाल किले से दिए भाषण में पीएम मोदी ने किया किन 15 चुनौतियों का जिक्र ?