19 January 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान शुक्रवार को नाव से माजुली के लिए रवाना हुए। कुछ वाहनों को भी बड़ी नावों की मदद से ब्रह्मपुत्र नदी पार कराई गई। राहुल की यात्रा के 25 जनवरी तक असम में ही रहने की खबरें है। इस दौरान उनके साथ पार्टी महासचिव जयराम रमेश, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया जेसे कईं नेता मौजूद थे। राहुल गांधी कमलाबाड़ी चारियाली गए। जहां उन्होंने एक प्रमुख वैष्णव स्थल औनियाती सत्र में जाकर आशीर्वाद लिया। राहुल गांधी का गोगामुख में एक जनसभा को भी संबोधित करने का भी प्रोग्राम है।
राहुल के बीजेपी पर आरोप
अपनी यात्रा के दौरान राहुल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, कि बीजेपी आदिवासियों को वनों तक सीमित रखना चाहती है। उन्हें शिक्षा और अन्य चीजों से वंचित करना चाहती है। उनके बच्चों को स्कूल और विश्वविद्यालय जाकर शिक्षा लेने और अंग्रेजी सीखने, कारोबार करने के मौके से वंचित करना चाहती है। उन्होनें कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं जिसका मतलब है, आदि काल से रहने वाले। बीजेपी आपको वनवासी कहती है, जिसका मतलब है वन में रहने वाले लोग।
जयराम रमेश का असम के सीएम पर निशाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सर्मा पर निशाने साधे। उन्होनें कहा कि सीएम असम के लोगों की प्रतिक्रिया से घबरा गए हैं। असम के सीएम राज्य में राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही, भारत जोड़ो न्याय यात्रा को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे है। रमेश ने यात्रा को लेकर एक्स पर एक पोस्ट की जिसमें लिखा ये यात्रा अभी 6 और दिन राज्य में रहेगी। रमेश ने में कहा कि ये बिल्कुल साफ हो चुका है कि असम के सीएम पिछले दो दिन से यात्रा को मिल रहे उत्साह और प्यार से परेशान और घबराए हुए हैं।
अरुणाचल कांग्रेस की लोगों से अपील
कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों से राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की अपील की है। ये यात्रा असम से शनिवार दोपहर अरुणाचल प्रदेश पहुंचेगी। राज्य के पूर्व सीएम तुकी ने कहा, न्याय योद्धा बनकर, प्रेम और सौहार्द का संदेश पहुंचाइए। आइए, नफरत और डर से लड़ने के लिए साथ चलें। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के पिछले 10 सालो के घोर अन्याय ने जनता, लोकतंत्र और संविधान को नुकसान पहुंचाया है।
TMC यात्रा को लेकर कंफ्यूज
विपक्षी गठबंधन इंडिया में लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान देखी जा रही है। इस बीच टीएमसी ने अभी तक ये तय नहीं किया है, कि वो राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होगी या नहीं। ये यात्रा जल्द ही पश्चिम बंगाल में एंट्री करने वाली है। जो दोबारा मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में फिर से प्रवेश करेगी और राज्य छोड़ने से पहले कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले मालदा और मुर्शिदाबाद से होकर गुजरेगी। टीएमसी नेता ने कहा कि हमें यात्रा में शामिल होने का फैसला अभी करना है। हमें कांग्रेस से औपचारिक निमंत्रण भी नहीं मिला है। जैसे ही हमें निमंत्रण मिलेगा हम अपने फैसले का ऐलान करेंगे।