Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और भलाई में CBI की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है. इसके चलते पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर भी छापेमारी हुई है.
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में CBI की टीम एक्शन मोड में दिखाई दें रही है. इस कड़ी में राजधानी रायपुर और भलाई में CBI की टीम ने छापे मारी शुरू कर दी है. ऐसे में एजेंसी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में भी छापेमारी की है. महादेव बेटिंग ऐप मामले में सीएम के घर समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई है. अब इस मामले में ED के बाद CBI की भी एंट्री हो चुकी है. हालांकि, इस मामले में कई करोड़ों की ठगी की गई थी. वहीं, CBI के अधिकारी सुबह-सुबह भिलाई और रायपुर स्थित आवास पर पहुंच गए और छापेमारी शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
यहां बता दें कि इसकी जानकारी भूपेश बघेल के कार्यालय ने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अब CBI आई है… आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है.

क्या है महादेव बेटिंग ऐप का मामला?
गौरतलब है कि महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया है. इसपर लोग कई तरह के लाइव गेम खेलते थे. वहीं, ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे गेम्स और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी. इस ऐप को कई ब्रांच चलाते थे. वहीं, हर ब्रांच को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल फ्रेंचाइजी के रूप में बेचते थे जिसके जाल में ज्यादातर लोग फंस जा रहे थे. इस ऐप के जरिए पहले तो लोगों को बहुत फायदा मिलता था लेकिन बाद में नुकसान का सामना करना पड़ता था. माना जाता है कि फायदे का 80 प्रतिशत हिस्सा वो दोनों अपने पास रखते थे.
हाल में ED की हुई थी रेड
आपको बता दें कि पिछले दिनोंं इसी मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर समेत कई जगहों पर ED की रेड पड़ी थी, जिसमें दावा किया गया था कि उनके घर से काफी ज्यादा मात्रा में कैश बरामद हुआ था. पैसोौं की गिनती के लिए ED के अधिकारियों ने दो कैश गिनने वाली मशीनें मंगवाई थी. वहीं, इस मामले में ED ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के परिसर से कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और दस्तावेज भी जब्त किए. ये मामला शराब घोटाले से जुड़ा था.
यह भी पढ़ें: Delhi Budget Live : शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर किया बड़ा एलान, योजना के तहत खुलेंगे स्कूल