Raksha Bandhan Special Offer of NCRTC Rapid Rail: अब दिल्ली-NCR से मेरठ तक का सफर बड़ी आसानी से पूरा हो जाएगा. मेरठ साउथ RRTS स्टेशन 42 किलोमीटर RRTS सेक्शन अब आम जनता के लिए चालू हो गया है.
19 August, 2024
Raksha Bandhan Special Offer of NCRTC Rapid Rail: देश की पहली नमो भारत ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण (परतापुर) के बीच भी शुरू हो गया है. इस सुविधा से साहिबाबाद से मेरठ तक जाने वाले यात्रियों का सफर आसान हो गया है. साहिबाबाद से मेरठ साउथ की यात्रा सिर्फ 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी. RRTS से मुताबिक, नमो भारत ट्रेन प्रतिदिन सुबह छह बजे से रात दस बजे तक चलेगी.
कितना होगा किराया
साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच सफर के लिए यात्रियों को 110 रुपये का टिकट लेना होगा. ट्रेन का परिचालन अब तक गाजियाबाद के 8 स्टेशन पर ही किया जा रहा था, लेकिन सोमवार (19 अगस्त) से मेरठ दक्षिण के लिए भी ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है. ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नौ स्टेशन शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, नमो भारत ट्रेन का एक तरफ का किराया साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड क्लास के लिए 110 रुपये है, जबकि मेरठ दक्षिण तक स्टैंडर्ड क्लास के लिए 90 रुपये चुकाने होंगे. नमो भारत ट्रेन रात दस बजे तक चलेगी.
ये हैं स्टेशन
- मेरठ साउथ परतापुर
- रिठानी
- शताब्दी नगर
- ब्रह्मपुरी
- एमईएस कॉलोनी
- दौराला
- मेरठ नॉर्थ
- मोदीपुरम
दिल्ली NCR के रेल यात्रियों के लिए रक्षाबंधन के मौके पर बड़ा तोहफा मिला है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने कहा कि मेरठ दक्षिण RRTS स्टेशन रविवार से यात्रियों के लिए खोल दिया गया है. यात्री अब NCR से मेरठ तक का सफर कर पा रहे हैं. रविवार से ही 82 किलोमीटर लंबे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) में से 42 किलोमीटर का हिस्सा चालू हो गया है.