MP Indore BSF Museum: मध्य प्रदेश के इंदौर में सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपंस एंड टैक्टिक्स या सीएसडब्ल्यूटी के म्यूजियम में कई दुर्लभ हथियार हैं. इनमें 300 से ज्यादा हथियार 14वीं सदी के हैं.
मध्य प्रदेश के इंदौर में सीमा सुरक्षा बल BSF के सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपन एंड टैक्टिक्स के म्यूजियम (Museum of Weapons and Tactics) में कई खास तरह के हथियारों को संजो कर रखा है. BSF के म्यूजियम में अलग-अलग जगहों से लाकर हथियार रखे गए हैं. सेकेंड वर्ल्ड वॉर में इस्तेमाल किए गए हथियार भी शामिल हैं. इन हथियारों में कुछ ऐसे दुर्लभ हथियार भी हैं जिंहे सिर्फ आपने सुना होगा, या शायद ही देखा होगा. इसमें से एक स्टिक गन है जो कि जासूसी हथियारों में से एक है. जो दिखने एक में छड़ी जैसी होती है.
MP Indore BSF Museum: रुस्तमजी की दूरगामी सोच की वजह से म्यूजियम स्थापित हुआ
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बीएसएफ (BSF) के पहले महानिदेशक केएफ रुस्तमजी की दूरगामी सोच के चलते साल 1967 में इंदौर के इस वेपन म्यूजियम में स्थापित किया था. बता दें कि इस म्यूजियम में 300 से ज्यादा दुर्लभ हथियार प्रदर्शिनी के लिए रखे गए हैं. इन सारे हथियारों में पिस्तौल, राइफल, बंदूक, रिवॉल्वर, सब मशीन गन, लाइट मशीन गन के साथ रॉकेट लॉन्चर और मोर्टार जैसे काफी खतरनाक हथियार भी रखे गए हैं.
MP Indore BSF Museum: म्यूजियम में ऐसी मिनी पिस्तौल है जो समा जाती है हथेली में
कई अलग जगहों से लाए गए ये नायाब हथियारों को म्यूजियम में काफी खास जगह दी गई है. यहां पर एक ऐसी मिनी पिस्तौल है जो आपके हथेली में समा सकती है. बता दें कि म्यूजियम में 14वीं सदी के बाद से हथियारों को संभाल कर रखा है. ताकि आने वाली पीढ़ियों को पता चल सके कि हमारे हथियार कैसे विकसित हुए. इसके अलावा ये भी पता चले कि कैसे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान वह और भी ज्यादा विस्फोटक होते गए. इसी वजह से यहां पर हथियारों के क्रमिक विकास को अच्छे से समझाया गया है.
यह भी पढ़ें : Entertainment News: फिल्म प्रोड्यूसर फराह खान ने कहा भारतीय सुपरहीरो बनाना है जरूरी