Delhi Airport Accident: भारी बारिश के चलते पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हादसा हो गया. इस हादसे में 1 की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हैं.
28 June, 2024
Delhi Airport Accident: दिल्ली-एनसीआर गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि से रुक-रुक कर बारिश जारी है. इस बीच पश्चिमी दिल्ली के पालम में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत गिर गई. इस हादसे में 1 की मौत हो गई है और 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. टर्मिनल-1 की छत गिरने से कई टैक्सियां और कारें इसकी चपेट में आ गईं. गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि टर्मिनल-1 की छत के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गई है, जिससे टर्मिनल में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, टर्मिनल- 1 पर छत गिरने के बाद उड़ानों का प्रस्थान दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
तलाशी अभियान जारी
सूचना पर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने कहा कि इस हादसे में 6 लोग घायल हैं. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई और न फंसा हो. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे डीएफएस को घटना के बारे में कॉल मिलने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को हवाईअड्डे पर भेजा गया.
राममोहन नायडू ने क्या कहा ?
वहीं, हादसे पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने एक्स पर जानकारी दी कि टी1 दिल्ली हवाईअड्डे पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं. एयरलाइंस को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता मुहैया करने की सलाह दी गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर टीम इंडिया फाइनल में, अब दक्षिण अफ्रीका से होगी खिताबी भिड़ंत