16 Febryary 2024
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। उन्होने अकासा एयर के ड्यूटी मैनेजर इमरान और उनके सहयोगियों पर खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने ‘एक्स’ पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए इस घटना के बारे में कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आकासा एयर ने कार्रवाई का भरोसा जताया है।
अकासा एयर ने मांगी माफी
अकासा एयर ने कहा कि हम दिल्ली हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विमान से उतरने के अनुभव की विस्तृत जांच करेंगे। 15 फरवरी को हमारी फ्लाइट से BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर को उतरने के दौरान हुए अनुभव पर हमें खेद है। उन्हें हुई किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।
क्या है पूरा मामला
बीजेपी सांसद गुरुवार देर रात आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट में बैठकर मुंबई से दिल्ली आई थीं। इस दौरान ही उनके साथ ऐसा कुछ हुआ। जिस पर उन्होंने अपनी आपत्ति सोशल मीडिया पर जताई। उन्होंने “एक्स” पर लिखा कि “नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, मुंबई से दिल्ली आकासा एयर की फ्लाइट से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उनके साथियों ने मुझे बड़ी हानि पहुंचाने की कोशिश की। अपेक्षा करती हूं कि आप कार्यवाही जरूर करेंगे। जय श्री राम”।