Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वह अपने पिता राजीव गांधी के मुकाबले ज्यादा बौद्धिक और रणनीतिकार हैं.
04 September, 2024
Rahul Gandhi: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. सैम पित्रोदा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के मुकाबले ज्यादा बौद्धिक और रणनीतिकार हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 8 सितंबर से अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे.
कैपिटल हिल में लोगों से करेंगे बातचीत
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिकी यात्रा को लेकर सैम पित्रोदा ने कहा कि वे आधिकारिक यात्रा पर यहां नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 8 से 10 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह वाशिंगटन डीसी और डलास में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी और टेक्सास यूनिवर्सिटी जाएंगे. सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी कैपिटल हिल में व्यक्तिगत रूप से लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे.
विपक्ष के नेता के रूप में होगी पहली विदेश यात्रा
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी 7 सितंबर को दिल्ली से अमेरिका के लिए रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद से यह राहुल गांधी की पहली विदेश यात्रा होगी. सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी जबसे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने हैं तब से मेरे पास भारतीय मूल के लोगों, राजनयिकों, अंतरराष्ट्रीय मीडिया की ओर से बड़े पैमाने पर आग्रह आ रहे हैं कि वे राहुल गांधी से बातचीत करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: हरियाणा की राजनीति में ‘दंगल’ की तैयारी, राहुल गांधी से मिले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया