Aurangzeb Controversy: मौलाना तौकीर रजा खां ने देश में औरंगजेब को लेकर छिड़ी बहस के बीच योद्धा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी कर दी है. उन्होंने कहा कि सांगा ने अपने देश के साथ गद्दारी की.
Aurangzeb Controversy: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां (Maulana Tauqeer Raza Khan) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने राणा सांगा को देश का गद्दार बताया है और इस दौरान वीर सावरकर पर भी निशाना साधा है. मौलाना तौकिर ने कहा कि सावरकर ने 60 रुपये में अंग्रेजों के हाथों देश बेचने का काम किया था. इसके अलावा उन्होंने शनिवार को कहा कि वह ईद के बाद मुस्लिम सांसदों के साथ मिलकर संभल से सीओ समेत पुलिस प्रशासन को हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन करेंगे. फिलहाल उन्होंने इस धरने के लिए कोई निश्चित तारीख का एलान नहीं किया है.
वीर योद्धा राणा सांगा को बताया गद्दार
इसी बीच देश में औरंगजेब को लेकर छिड़ी बहस के बीच मौलाना तौकिर ने योद्धा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी कर दी और उन्हें गद्दार बता दिया. मामला यही तक नहीं ठहरा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मुसलमानों के खिलाफ एक प्रकार से जंग छेड़ रखी है. मौलाना ने कहा कि प्रदेश की सरकारों में होड़ मची है कि कौन मुसलमानों पर सबसे ज्यादा अत्याचार करता है. इसी बीच उन्होंने भी एलान कर दिया है कि वह ईद के बाद संभल जाएंगे और वहां पर मौजूद पुलिस के खिलाफ धरना देने का काम करेंगे.
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर साधा निशाना
मौलाना तौकिर ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बोर्ड ने अपना पूरी जिम्मेदारी के साथ नहीं किया और जो भी काम अपने हाथ में लिया उसे बर्बाद करके रख दिया. उन्होंने आगे कहा कि वक्फ संशोधन बिल से ज्यादा जरूरी मुद्दा था संभल का, लेकिन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पूरी तरह से चुप रहा. इसी बीच उन्होंने सभी मुस्लिम सांसदों से अपील की है कि वह एक बार संभल जरूर जाएं और वहां पर मौजूद लोगों के लिए आवाज जरूर उठाए. तौकिर ने बताया मंदिर-मस्जिद के मुद्दे ने देश का माहौल खराब कर दिया है.
राणा सांगा ने की गद्दारी : मौलाना
तौकिर रजा ने यह भी कहा कि बाबर भारत पर हमला करने के लिए नहीं आया था बल्कि राणा सांगा ने उसे न्योता भेजा था. राणा सांगा ने जो वादा किया था उसने अपना मुंह मोड़ लिया जिसके बाद बाबर ने हमला किया और इस तरह राणा सांगा ने अपने देश के साथ गद्दारी की थी.
यह भी पढ़ें- RSS के स्मृति मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की