हैदराबाद के अलवल रेलवे स्टेशन पर दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है. चलती ट्रेन में महिला को कोच में अकेला पाकर आरोपी ने महिला से रेप की कोशिश की.
Hyderabad: हैदराबाद के अलवल रेलवे स्टेशन पर दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है. चलती ट्रेन में महिला को कोच में अकेला पाकर आरोपी ने महिला से रेप की कोशिश की. जिससे बचने के लिए पीड़िता ने ट्रेन से छलांग लगा दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. रेलवे पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक 23 वर्षीय महिला चलती ट्रेन से कूद गई, जब एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
यहां एक अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने रविवार को पुलिस को दिए बयान में कहा कि यह घटना 22 मार्च की शाम को हुई जब वह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से मेडचल जाने वाली MMTS (मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सर्विस) ट्रेन के महिला कोच में अकेली यात्रा कर रही थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसी कोच में यात्रा कर रही दो महिला यात्रियों के अलवल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद लगभग 25 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. इसके बाद खुद के बचाव में वह चलती ट्रेन से कूद गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई गई चार टीमें
जीआरपी पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उसके सिर,दाहिने हाथ और कमर पर खून बहने के निशान हैं. कुछ राहगीरों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. अधिकारी ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं. जीआरपी सिकंदराबाद की पुलिस अधीक्षक जी चंदना दीप्ति ने सोमवार को पीटीआई वीडियोज को बताया कि टीमें सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीद गवाहों, मानवीय खुफिया जानकारी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के रूप में सबूत तलाश रही है. एसपी ने कहा कि महिला की हालत स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है.
पुलिस ने कहा कि महिला ने कहा है कि अगर वह उस व्यक्ति को दोबारा देखेगी तो वह उसे पहचान लेगी. महिला की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 75 (महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 131 (आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है. निजी क्षेत्र की कर्मचारी महिला ने कहा कि 22 मार्च को वह अपने मोबाइल फोन के डिस्प्ले की मरम्मत के लिए मेडचल से सिकंदराबाद आई थी.
ये भी पढ़ेंः पटना में 15 लाख की घूस लेते NHAI के महाप्रबंधक गिरफ्तार, CBI ने ठिकाने से बरामद किए 1.18 करोड़ रुपए