Congress MP Shashi Tharoor Angry: शशि थरूर ने पार्टी में भूमिका स्पष्ट करने की मांग की है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी उन्होंने बड़ा सवाल पूछा है.
Congress MP Shashi Tharoor Angry: कांग्रेस सांसद और पार्टी के कार्यसमिति के सदस्य शशि थरूर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि शशि थरूर से पार्टी नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक ऐसे में उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से पार्टी में भूमिका स्पष्ट करने की मांग की है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी उन्होंने बड़ा सवाल पूछा है. उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया है कि पार्टी में उनका रोल क्या है.
तिरुवनंतपुरम से सांसद हैं शशि थरूर
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शामिल शशि थरूर को लेकर पिछले कुछ समय से दावा किया जा रहा है कि वह पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं. 18 फरवरी को उन्होंने दिल्ली का भी दौरा किया था. दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान पार्टी में अपनी भूमिका को लेकर सवाल किए हैं. पूरा मामला उन्हें पार्टी से दरकिनार किए जाने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद ने दिल्ली से लौटने के बाद कहा कि वह बंद कमरे में हुई इस बैठक के बारे में और जानकारी नहीं दे सकते हैं.
वह कह रहे हैं कि राहुल गांधी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो पार्टी नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा और केरल सरकार के नीतियों पर लेख लिखने पर नाराज है. साथ ही आलाकमान शशि थरूर के साथ नरम रुख अपनाने के लिए भी तैयार नहीं है. वहीं, शशि थरूर ने केरल में कांग्रेस नेताओं की ओर से लगातार हो रही आलोचना पर कहा कि वह विवाद का कारण समझ नहीं पा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि राज्य के किसी भी नेता के साथ उनका कोई विवाद नहीं है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बड़े मौके पर जुटा NDA का कुनबा, PM ने एक मंच से दिखाई ताकत, विपक्ष की बढ़ी टेंशन
पार्टी लाइन से हटकर दिया बयान
बता दें कि कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था. इस पर कांग्रेस के कई नेताओं ने BJP यानि भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की थी. वहीं, शशि थरूर ने पार्टी की आधिकारिक रुख से हटकर कह दिया कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से मिले महत्वपूर्ण परिणाम देश के लोगों के लिए सही हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने केरल में LDF यानि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट की सरकार की औद्योगिक नीति की प्रशंसा कर कांग्रेस नेताओं को आलोचना करने का मौका दे दिया.
इस पर केरल कांग्रेस के मुखपत्र वीक्षणम डेली के एक संपादकीय में शशि थरूर को नसीहत दी गई थी. शशि थरूर का बिना नाम लिए संपादकीय में लिखा गया कि लोकल बॉडी इलेक्शन से पहले पार्टी की उम्मीद को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए और आगामी चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को धोखा न दें. बता दें कि शशि थरूर कांग्रेस के भीतर आलाकमान के खिलाफ सबसे मुखर रहने वाले G-23 समूह हिस्सा हैं. G-23 समूह में शामिल शशि थरूर समेत कई नेता गाहे बगाहे अपने बयानों और X पोस्ट से पार्टी और गांधी परिवार से तीखे और मुश्किल सवाल पूछते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: चुनावी साल में RJD पर मंडरा रहा सबसे बड़ी टूट का खतरा! प्रदेश अध्यक्ष के बाद विधायक हुए नाराज
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram