Important News of June 15: शनिवार का पूरा दिन राजनीतिक घटनाक्रम के साथ-साथ अन्य आयोजनों से लबरेज रहा. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि पूरे दिन भर खेल, राजनीति और अन्य क्षेत्र में क्या-क्या हुआ तो जुड़े रहें लाइव टाइम्स न्यूज से.
15 June, 2024
NEET Controversy कथित धांधली के खिलाफ परीक्षार्थियों के साथ एकजुट स्टूडेंट यूनियन्स, BJP के छात्र संगठन ABVP ने की CBI जांच की मांग
नीट यूजी 2024 के रिजल्ट को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को देश के अलग अलग हिस्सों में छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया और ये आरोप लगाया कि NEET- UG परीक्षा में धांधली हुई है. इस आरोप के साथ कमोबेश सभी छात्र संगठन अपनी पार्टी लाइन से अलग एकजुट हैं. BJP की छात्र इकाई ABVP ने तो तत्काल CBI जांच की मांग कर डाली. दिल्ली में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI), ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से NTA को भंग करने की मांग की. साथ ही देश में दोबारा नीट-यूजी की परीक्षा कराने की बात भी कही. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े CYSS ने भी दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर…
Mallikarjun Kharge: ‘कभी भी गिर सकती है गलती से बनी NDA सरकार’ मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर किया तंज
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) सरकार चल रही है. NDA सरकार के गठन को एक सप्ताह भी नहीं हुआ है और इसके गिरने की बात लगातार उठ रही है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि केंद्र में एनडीए की गठबंधन सरकार गलती से बनी है और यह कभी भी गिर सकती है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास जनादेश नहीं है और यह अल्पमत की सरकार है. उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि यह सरकार कभी भी गिर सकती है. यहां पर बता दें कि रविवार (09 जून, 2024) को नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में NDA सरकार ने शपथ ली थी. पढ़ें पूरी खबर…
Maharashtra Assembly Polls 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए तैयार, उद्धव ठाकरे ने कहा- राज्य में जीतेगा महा विकास अघाड़ी
लोकसभा चुनाव 2024 में शिवसेना (यूबीटी) ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके चलते राज्य में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उसका उत्साह बढ़ा है. शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की जीत अंत नहीं, बल्कि शुरुआत है. उन्होंने अपने संबोधन में विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगा. उद्धव ठाकरे शनिवार को दक्षिण मुंबई में एमवीए सदस्यों की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जहां एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने भी अपना पक्ष रखा. तीनों दलों के नेताओं ने इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए एक प्रारंभिक बैठक भी की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. पढ़ें पूरी खबर…
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई सुनीता केजरीवाल को फटकार, कहा- अदालती कार्यवाही का वीडियो फौरन हटाएं
दिल्ली उच्च न्यायालय ने ये आदेश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया. मामले की सुनवाई जस्टिस नीना बंसल कृष्णा और जस्टिस अमित शर्मा की बेंच में हो रही थी. हाई कोर्ट ने कहा कि, ‘सुनीता केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया है. उनके द्वारा किया गया काम गलत है.’ हाई कोर्ट ने इस टिप्पणी के साथ सुनीता केजरीवाल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, मेटा और यूट्यूब सहित 6 पक्षों को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा कि, ‘यदि उनके ध्यान में यह बात आती है कि अदालती कार्यवाही से जुड़ा कोई भी वीडियो अगर दोबारा पोस्ट किया जाता है तो उसे तुरंत हटा लें. इस मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को होगी. पढ़ें पूरी खबर…
Meloni Moment : G-7 में ‘मोदी-मेलोनी’ मोमेंट्स, तस्वीरें पूरी दुनिया में वायरल
इटली में समन्न हुए जी-7 शिखर सम्मेलन में कई मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात की तस्वीरें वायरल हुईं. इन्हीं मुलाकातों को ‘मोदी-मेलोनी मोमेंट’ का नाम दिया जा रहा है. जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी की मुलाकात का एक वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो पांच सेकेंड का ही है, लेकिन देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर धूम मचा रहा है. पीएम मोदी G-7 की बैठक में जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर ही इटली पहुंचे थे. इस दौरान मोदी-मेलोनी की मुलाकात के कई मोमेंट्स अब सामने आए, जिनको लेकर काफी चर्चा हुई. पढ़ें पूरी खबर…
G-7 Summit में PM मोदी ने किया कमाल, अब जापान और भारत के बीच होगा इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम
इटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) भी इस सम्मेलन में बतौर मेहमान शामिल हुए और कई देशों के प्रमुखों से मुलाकात की. इस समिट में पीएम मोदी की अहम मुलाकात जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) से भी हुई और दोनों देशों के बीच पांच ट्रिलियन येन के इंवेस्टमेंट के साथ-साथ मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हुई. पढ़ें पूरी खबर…
Suraiya-Dev Anand: आधी रात की वो मुलाकात, जिसके बाद कभी नहीं मिले देव-सुरैया, वो अफसाना जो मजहब की दीवारों में दफ्न हो गया
कहते हैं मुहब्बत में हैसियत कभी दीवार नहीं बनती. देवानंद और सुरैया की प्रेम कहानी में भी कुछ ऐसा ही हुआ. 1940 के दशक में एक्टर बनने का ख्वाब लेकर देवानंद बंबई (तब यही नाम था) पहुंचे, तब सुरैया हिंदी सिनेमा की बड़ी स्टार बन चुकी थीं. उनकी अदाकारी, उनकी गायकी सब कुछ आला दर्जे की. सुरैया का ये स्टारडम, उनके रुतबे का एहसास देवानंद को लाहौर के दिनों से ही था. सुरैया उनकी पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक बन चुकी थीं. देवानंद अपनी बायोग्राफी ‘Romancing with Life’ में लिखते भी हैं, ‘मेरे जैसे एक साधारण नौजवान के अंदर अगर अदाकारी की चाह पैदा हुई, तो कुछ नायिकाओं की वजह से. सुरैया उनमें से एक थीं.’ पढ़ें पूरी खबर…
दिल्ली में लगातार विकराल होते जल संकट के बीच जल मंत्री आतिशी ने कहा कि शनिवार को आपात बैठक बुलाई. मीटिंग पानी की कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने हरियाणा से मानवीय आधार पर यमुना में ज्यादा पानी छोड़ने की अपील की. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा कि, ‘मुनक नहर और वजीराबाद जलाशय में कच्चे पानी की कमी की वजह से राजधानी को 70 मिलियन गैलन प्रतिदिन (MGD) की कमी का सामना करना पड़ रहा है.’ पढ़ें पूरी खबर…
Jammu-Kashmir News : मां के भक्तों में नहीं दिखा आतंकियों का खौफ, वैष्णो देवी मंदिर में उमड़ी भारी भीड़
जम्मू कश्मीर के कटरा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी वजह से कटरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग के मुताबिक, जून के महीने में अमूमन मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ होती है. पुलिस, सीआरपीएफ और मंदिर के अपने सुरक्षा कर्मचारियों समेत तीन स्तरीय सुरक्षा ग्रिड मौजूद है. अंशुल गर्ग ने बताया कि सुरक्षा ग्रिड की नियमित आधार पर समीक्षा की जाती है. जम्मू-कश्मीर में रविवार से अब तक 4 आतंकी हमले हो चुके हैं. बावजूद इसके भक्तों में खौफ नहीं है. यह एक तरह से सकारात्मक संकेत है. पढ़ें पूरी खबर…
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के बिना कितना फीका होगा टी-20 वर्ल्ड कप? चैंपियन श्रीलंका और न्यूजीलैंड भी आउट
वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में हो रहे ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. विश्व कप में ग्रुप लेवल के मैच 18 जून को खत्म हो जाएंगे. लेकिन जानकार मानते हैं इस बार सुपर-8 के मुकाबले में रोमांच पहले से कम हो सकता है. ये बात क्रिकेट प्रेमियों के लिए थोड़ी मायूस करने वाली है. ऐसा इसलिए, क्योंकि वर्ल्ड कप में नॉक आउट राउंड से पहले ही पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे वर्ल्ड चैंपियन्स बाहर हो चुके हैं. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस World Cup के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिडंत देखना चाहते हैं, लेकिन इस बार ये रोमांच देखने को नहीं मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर…