Supreme Court Of India : चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की तरफ से बनाई गई कमेटी में जस्टिस हिमा कोहली को चेयरपर्सन बनाया गया है. जबकि जस्टिस बी.वी नागरत्ना को सदस्यों में से एक हैं.
01 June, 2024
Supreme Court Of India : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने लिंग संवेदनशीलत और आंतरिक शिकायत समिति का पुनर्गठन किया है. शीर्ष अदालत में संवेदनशीलता और महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) विनियम, 2013 के खंड 4 (2) के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश को 13 से अधिक सदस्यों वाली इस समिति बनाने का अधिकार है. बता दें कि इस कमेटी में 12 सदस्यों और एक चेयरपर्सन है.
जस्टिस हिमा कोहली को बनाया गया चेयरपर्सन
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की तरफ से बनाई गई कमेटी में जस्टिस हिमा कोहली को चेयरपर्सन बनाया गया है. जबकि जस्टिस बी.वी नागरत्ना को सदस्यों में से एक हैं. जबकि एडिशनल रजिस्ट्रार डॉ. सुखदा प्रीतम सदस्य सेक्रेटरी बनाया गया है. वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा और महालक्ष्मी पावनी भी सदस्य समिति में शामिल हैं.
समिति ने इन लोगों को बनाया गया सदस्य
क्लॉज 4(2)(C) के तहत निर्धारित सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के वकील और प्रतिनिधि सौम्यजीत पाणि, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड अनिंदिता पुजारी, वकील मधु चौहान, प्रोफेसर श्रुति पांडे, वरिष्ठ वकील जयदीप गुप्ता और मेनका गुरुस्वामी और लेनी भारत में शिकागो विश्वविद्यालय केंद्र के कार्यकारी निदेशक चौधरी को समिति के अन्य सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.