Home National Tamil Nadu Fruit Show: नीलगिरी के फ्रूट फेयर में कलाकारी का अलग अंदाज, सैलानियों की उमड़ी भारी भीड़

Tamil Nadu Fruit Show: नीलगिरी के फ्रूट फेयर में कलाकारी का अलग अंदाज, सैलानियों की उमड़ी भारी भीड़

by Live Times
0 comment
Tamil Nadu Fruit Show Different style artistry huge crowd tourists gathered

Tamil Nadu Fruit Show: तमिलनाडु निलगिरी में फ्रूट फेयर को देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. उन्हें यहां रखे गए फ्रूट स्कल्पचर काफी पसंद आ रहे हैं.

25 May, 2024

Tamil Nadu Fruit Show: तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में स्थित सबसे पुरानी पर्वत नीलगिरी ऊटी को हिल स्टेशनों की रानी कहा जाता है. ऊटी से 19 किलोमीटर दूर कुन्नूर और 31 किलोमीटर दूर कोटागिरी, इस जिले के 3 हिल स्टेशन है. यहां के खूबसूरत नजारे, शानदार ट्रैकिंग ट्रेल्स, सनसेट और सनराइज, सितारों से भरा आसमान किसी को भी अच्छा फील कराने के लिए काफी है.

तमिलनाडु के नीलगिरी के कुन्नूर सिम्स पार्क में 64वां फ्रूट फेयर अलग-अलग फ्रूट स्कल्पचर के साथ शुरू हुआ. सिम्स पार्क की सालगिराह मनाने के लिए 150 वैरायटी के फलों को रखा गया. इनमें रामबूटन, सेब, आम, स्ट्रॉबेरी, ड्यूरियन, खुरमा, ड्रैगन फ्रूट और वेलवेट सेब शामिल हैं. यहां आए एक टूरिस्ट ने बताया कि हम सिम्स पार्क में आए और गोरिल्ला, बतख और डायनासोर के रूप में फलों की सुंदर सजावट देखी, जिन्हें संतरे और अंगूर के साथ खूबसूरती से रखा गया है. ये सिम्स पार्क के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए है. साथ ही उन्होंने यहां स्टाल में 150 वैरायटी के फलों को पेश किया है.

Tamil Nadu Fruit Show: बार-बार करेगा देखने का मन

यहां आए एक टूरिस्ट श्रीनिवास का कहना है कि अंगूर के साथ किंग-कांग और नींबू के साथ बत्तख और संतरे के साथ डायनासोर जैसी यहां फलों की बहुत सारी वैरायटी हैं. इसके अलावा यहां पर बहुत अच्छी व्यवस्थाएं कीं हैं. सिम्स पार्क में हम कल एक बार गए थे, जिसके बाद अब बार-बार वहां जाने का मन कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक बार यहां आकर इसे सबको जरूर देखना चाहिए.

Tamil Nadu Fruit Show: फलों की 150 वैरायटी

सिम्स पार्क के 150 साल पूरे होने के मौके पर यहां पर फलों की 150 वैरायटी को पेश किया जा रहा है. एक टूरिस्ट ने कहा कि, हमने पहले कभी एक ही जगह पर फलों की इतनी वेराइटी नहीं देखी है. ये काफी अच्छा है, इस समय मौसम भी अच्छा है, हर कोई खासकर बच्चे इसे काफी ज्यादा एन्जॉय कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Pune Porsche Car Case : क्या होता है हिट एंड रन, पुणे के ‘पोर्शे कांड’ के बाद सुर्खियों में क्यों आया यह मामला?

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00