Independence Day 2024: पीएम मोदी ने 11वीं बार देश को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि अब सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है और जब सेना एयरस्ट्राइक करती है तो युवाओं का सीना गर्व से भर जाता है.
15 August, 2024
Independence Day 2024: देश आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तीरंगा फहराया. पीएम मोदी ने 11वीं बार देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे देश को आजादी तो मिली, लेकिन फिर उसके बाद लोगों को हर सुविधा के लिए सरकार के आगे हाथ फैलाना पड़ाता था.लेकिन आज सरकार लोगों के घर तक सुविधा पहुंचा रही है.
2047 का विकसित भारत बनाना है
पीएम मोदी ने कहा कि देश के 40 करोड़ लोगों ने दुनिया की महासत्ता को उखाड़ कर फेंक दिया था. उन्हीं पूर्वजों का खून हमारे शरीर में है. आज हमारा परिवार 140 करोड़ का है. अगर हम संकल्प लेकर चलते हैं तो हम हर चुनौती को पार करते हुए विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. अगर 40 करोड़ लोग आजादी के सपने को पूरा कर सकते हैं तो 140 करोड़ के देश के मेरे नागरिक एक साथ चल पड़ तो 2047 का विकसित भारत बना सकते हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक से युवाओं का सीना गर्व से भर जाता है
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल को देश कभी भी नहीं भूल सकता है. लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाई गई. एक समय में भारत वो देश था जब आतंकी हमले करके चले जाते थे. लेकिन अब सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है और जब सेना एयरस्ट्राइक करती है तो युवाओं का सीना गर्व से भर जाता है.
1500 से ज्यादा कानूनों को खत्म किया गया
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने देशवासियों के लिए 1500 से ज्यादा कानूनों को खत्म कर दिया, ताकि लोगों को बेकार के जंजाल में फंसना ना पड़े. पहले ऐसा होता था कि छोटी-छोटी गलतियों की वजह से लोगों को जेल जाना पड़ जाता था, लेकिन हमने ऐसे कानूनों को खत्म कर दिया. आपराधिक कानून को बदला गया है.
बैंकिंग सेक्टर में कई रिफॉर्म किए गए
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सोचिए बैंकिंग सेक्टर का पहले क्या हाल था, ना विकास होता था, ना विस्तार होता था, ना विश्वास बढ़ता था. हमने बैंकिंग सेक्टर में अनेक रिफॉर्म किए. आज विश्व के सबसे मजबूत बैंकों में हमारे बैंकों ने अपना स्थान बनाया. जब बैंकिंग मजबूत होती है तो अर्थव्यवस्था की ताकत भी बढ़ती है.
मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी सीटें
पीएम मोदी ने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए छात्रों को बाहर जाना पड़ता था. इसलिए 10 सालों में मेडिकल सीटों की संख्या 1 लाख कर दी गई है. अगले पांच साल में मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें : Happy Independence Day 2024: लाल किले पर ही क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस?