Parliament Passes Waqf Bill: इस विधेयक पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने सरकार की तीखी आलोचना की है. उन्होंने सरकार के ऊपर इसको मनमाने ढंग से पारित करने का आरोप लगाया.
Parliament Passes Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर इस समय देशभर में बवाल मचा हुआ है. पूरे देश में इस बिल को लेकर सियासी रार मची हुई है. संसद के दोनों सदनों से इस बिल को पास भी कर दिया गया है. कांग्रेस समेत देश के तमाम विपक्षी दल इस बिल पर सरकार का विरोध कर रहे हैं. वक्फ संशोधन बिल का ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है. कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद इस मामले के सुप्रीम कोर्ट लेकर गए हैं.
राष्ट्रपति के हस्ताक्षर अभी बाकी
वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सरकार पर हमला बोला, “इस विधेयक को संसद के दोनों सदनों से पारित कर दिया गया है. अभी हालांकि इस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर नहीं हुए हैं. इसके बाद भी ये ऐसे ही लागू नहीं हो सकता. इसको कानूनी लड़ाई की प्रक्रिया से भी गुजरना होगा. संसद में पारित किया गया ये विधेयक किसी भी तरह से संवैधानिक नहीं है”.
सोनिया गांधी ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
इस विधेयक पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने सरकार की तीखी आलोचना की है. उन्होंने सरकार के ऊपर इसको मनमाने ढंग से पारित करने का आरोप लगाया. सोनिया ने कहा कि ये विधेयक संविधान पर हमला है. भाजपा समाज को बांटकर इसमें ध्रुवीकरण की सियासत करना चाहती है. सोनिया के इन आरोपों पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोनिया गांधी की टिप्पणी को अनुचित करार दिया. स्पीकर ने कहा कि ये संसद की गरिमा के लिए ठीक नहीं हैं और दुर्भाग्यपूर्ण बात है.
ये भी पढ़ें..बंगाल के हावड़ा में रामनवमी रैली को कोलकाता HC की इजाजत, लेकिन इन चीजों पर रहेगी पाबंदी