Haryana Elections 2024 : BJP तीसरी बार सत्ता में बने रहने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी सत्ता में वापस लौटने के लिए हर प्रयास कर रही है.
Haryana Elections 2024 : हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. जहां एक तरफ BJP तीसरी बार सत्ता में बने रहने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी सत्ता में वापस लौटने के लिए हर प्रयास कर रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सूबे की हॉट सीटें कौन-कौन सी हैं और किस-किस के बीच कांटे की टक्कर है.
ऐलनाबाद विधानसभा सीट हॉट सीटों में से एक है. इसकी वजह यह है कि पिछले चार बार से चुनाव जीतने वाले इनेलो के अभय चौटाला का मुकाबला कांग्रेस के भरत सिंह बेनीवाल, BJP के अमीर चंद, AAP के मनीष अरोड़ा और जेजेपी-एएसपी की अंजनी लड्डा से है. इस सीट पर बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.
अंबाला कैंट विधानसभा सीट की बात करें तो BJP उम्मीदवार और पूर्व गृह एवं खेल मंत्री अनिल विज का मुकाबला कांग्रेस के परमिंदर सिंह परी और कांग्रेस की बागी चित्रा दरवारा से है. बता दें कि चित्रा दरवारा एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं.
रानिया विधानसभा सीट पर रणजीत चौटाला का मुकाबला इनेलो के अर्जुन चौटाला, कांग्रेस के सर्व मित्र कंबोज और BJP के शीशपाल कंबोज से है. रणजीत चौटाला निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
लाडवा विधानसभा सीट अब हाई प्रोफाइल बन गई है. इस सीट पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कांग्रेस के मेवा सिंह से कड़ा चुनावी मुकाबला है. सीएम के चुनाव लड़ने के कारण यह राज्य की हॉट सीट बन गई है.
उचाना कलां विधानसभा सीट पर पहले कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह और जजपा के दुष्यंत चौटाला के बीच मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन अब इनके बीच में कांग्रेस के बागी निर्दलीय वीरेंद्र घोघड़िया भी आ गए हैं.
भिवानी की तोशाम विधानसभा सीट पर कांग्रेस से अनिरुद्ध चौधरी और BJP से श्रुति चौधरी चुनाव लड़ रही हैं. दोनों के ही बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.
गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट हर चुनाव में हॉट सीट में शामिल होती है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा मैदान इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला BJP के रोहतक जिला परिषद की मौजूदा अध्यक्ष मंजू हुड्डा से है.
रोहतक विधानसभा सीट से BJP ने मनीष कुमार ग्रोवर को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने भारत भूषण बत्रा और AAP ने विजेंदर हुड्डा को टिकट दिया है. वहीं, जेजेपी से जितेंद्र बल्हारा चुनावी मैदान में हैं.
जुलाना विधानसभा सीट पर दो प्रमुख पार्टियों के बीच मुकाबला देखने के लिए मिल रहा है. यहां से कांग्रेस पार्टी से विनेश फोगाट और BJP से कैप्टन योगेश बैरागी चुनाव मैदान में है.
रेवाड़ी सीट पर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री पर छह बार लगातार विधायक रहे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे व निवर्तमान विधायक चिरंजीव को मैदान में उतारा है. BJP ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिहं के खास माने जाने वाले कोसली से निवर्तमान विधायक लक्ष्मण यादव को प्रत्याशी बनाया है तो AAP ने रेवाड़ी के बार एसोसिएशन के छह बार प्रधान रहे सतीश यादव को टिकट दिया है.