Waqf Board: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने दिसंबर 2022 में जानकारी देते हुए बताया था कि वक्फ बोर्ड के पास 8,65,644 अचल संपत्तियां हैं.
Waqf Board: वक्फ बिल को लेकर इस समय पूरे देश में सियासी भूचाल आया हुआ है. केंद्र सरकार इसको आज सुबह सदन में चर्चा के लिए पेश कर चुकी है. इस चर्चा के लिए सांसदों को 8 घंटे का समय दिया गया है. वहीं अगर बात करें भूमि की तो देश के अंदर अगर सबसे ज्यादा जमीन किसी के पास है तो वह रेलवे और रक्षा मंत्रालय के बाद सबसे ज्यादा वक्फ बोर्ड के पास ही है.
कितनी है देशभर में वक्फ की कुल संपत्ति
इस बारे में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने दिसंबर 2022 में जानकारी देते हुए बताया था कि वक्फ बोर्ड के पास 8,65,644 अचल संपत्तियां हैं. इनकी 9.4 लाख एकड़ की कीमत को यदि आंका जाए तो कुल कीमत लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपए के आसपास आंकी जाती है. वक्फ बोर्ड किसी गैर सरकारी संस्था के तौर पर कार्य करता है. भारत में किसी भी गैर सरकारी संस्था के पास इतनी जमीन नहीं है. वक्फ की अगर कुल जमीन को जोड़ा जाए तो ये इतनी बैठती है कि दिल्ली जैसे 3 शहर बस सकते हैं.
किस राज्य में सबसे ताकतवर हैं वक्फ बोर्ड
भारत के हर स्टेट में वक्फ बोर्ड मौजूद है जो वक्फ की संपत्तियों पर नियंत्रण रखने का काम करता है. देश के पांच राज्य ऐसे हैं जहां वक्फ सबसे अधिक जमीन पर अपना नियंत्रण रखता है. इनमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना शामिल हैं. हैदराबाद संपत्तियों के मामले में वक्फ बोर्ड का गढ़ है. यहां वक्फ के पास 77,000 प्रॉपर्टीज हैं. इसी आंकड़ें की वजह से हैदराबाद को वक्फ की राजधानी बुलाया जाता है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में वक्फ के पास कुल 1.2 लाख संपत्तियां हैं. तेलंगाना राज्य का वक्फ बोर्ड देश में सबसे अमीर वक्फ बोर्ड कहलाता है. वक्फ का उत्तर प्रदेश में भी एकछत्र राज है. यहां वक्फ की कुल 1.5 लाख संपत्तियां हैं. कर्नाटक में 30,000 संपत्तियां हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी कई मस्जिदें और मकबरे वक्फ की भूमि में आते हैं.
ये भी पढ़े..‘हम बिल का पूरी तरह से विरोध करते हैं…’ वक्फ संशोधन पर सत्ता-विपक्ष के बीच बढ़ा पारा
इन इस्लामिक देशों में नहीं है वक्फ बोर्ड
सऊदी अरब – यहाँ वक़्फ़ संपत्तियों का प्रशासन सीधे इस्लामी मामलों के मंत्रालय द्वारा किया जाता है.
यूएई – यहाँ वक़्फ़ प्रबंधन सरकार द्वारा नियंत्रित इस्लामिक अफेयर्स अथॉरिटी के अधीन आता है.
तुर्की – यहाँ वक़्फ़ व्यवस्थापन ‘डायरेक्टरेट ऑफ फाउंडेशन्स’ नामक संस्था द्वारा किया जाता है.
ईरान – यहाँ वक़्फ़ संपत्तियाँ धार्मिक ट्रस्टों और सीधे धार्मिक नेतृत्व के अधीन होती हैं.
मलेशिया – यहाँ हर राज्य की अलग इस्लामिक काउंसिल होती है, जो वक़्फ़ संपत्तियों को नियंत्रित करती है.
अफगानिस्तान – यहाँ वक़्फ़ संपत्तियाँ इस्लामिक धार्मिक संस्थानों के अधीन होती हैं, न कि किसी अलग वक़्फ़ बोर्ड के.