Ratan Tata Death: रतन टाटा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अंग्रेजों की गाड़ियों में शक्कर डाल दिया करते थे.
Ratan Tata Death: भारत ने आज अपना एक अनमोल रत्न खो दिया. रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था. उस समय देश में ब्रिटिश हुकुमत थी तो ऐसे में उन्होंने अपने बचपन में ब्रिटिश इंडिया की झलकियां देखी हैं. हालांकि उस समय रतन टाटा (Ratan Tata) बेहद छोटे थे. लेकिन तब भी उनके मन में देश को आजादी दिलाने की ललक थी.
बैठकें और रैलियां को देखा करते थे
रतन टाटा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अंग्रेजों की गाड़ियों में शक्कर डाल दिया करते थे. उन्होंने बताया कि उस समय वो मुंबई के आजाद मैदान के सामने रहते थे तो अपनी घर की बालकनी से देश को आजादी दिलाने के लिए होने वाली बैठकें और रैलियां को देखा करते थे. कई बार दंगे और लाठीचार्ज को भी उन्होंने देखा था.
अपने देश को देखना चाहते थे जीतते हुए
रतन टाटा (Ratan Tata) ने बताया कि वो अंग्रेजों की गाड़ियों में वह शक्कर डाल दिया करते थे, जिससे उनकी गाड़ी खराब हो जाए. उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया की जब भी उन्हें मौका मिलता था वो ऐसी चीजें किया करते थे. उनका कहना था कि वो अपने देश को जीतते हुए देखना चाहते थे.
शक्कर डालने से क्या होता है
बता दें कि गाड़ियों के फ्यूल टैंक में शक्कर डालने से गाड़ी खराब हो जाती है. शक्कर फ्यूल फिल्टर को जाम कर देती है, जिससे गाड़ी में फ्यूल की सप्लाई रूक जाती है. हालांकि, रतन टाटा के परिवार का ब्रिटिश हुकुमत के साथ अच्छा रिश्ता था. उनकी दादी एवं सर रतनजी टाटा का क्वीन मैरी और किंग जॉर्ज पंचम से करीबी रिश्ता था.
यह भी पढ़ें : Ratan Tata Live: भारत के ‘अनमोल रतन’ की विदाई में उमड़ा जन सैलाब, फूट-फूटकर रोए चाहने वाले