Weather Update : राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में अप्रैल के महीने में ही गर्मी चरच पर है. इसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Weather Update : अप्रैल के महीने से ही गर्मी अपने चरम पर है. राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में लोग गर्मी के सितम से जूझ रहे हैं. वहीं, सोमवार यानी 7 अप्रैल के दिन पारा 40 डिग्री पार कर गया. 15 साल में ये दूसरी बार है जब अप्रैल के महीने में ही दिल्लीवासियों को लू की थपेडे़े खानी पड़ी है. इसके चलते मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी कर रखा है और कहा है कि इसका सामना करीब 4 से 5 दिन तक के लिए करना पड़ सकता है.
NCR में गर्मी से बुरा हाल
IMD की मानें तो आने वाले हफ्ते में अधिकतम पारे में बढ़ोतरी होगी. NCR के लोगों को लू के थपेड़े का सामना करना होगा. मौसम विभाग ने 7 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 रहा और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, आज यानी 8 अप्रैल को मौसम विभाग की ओर से अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है.
जल्द ही बदल सकता है मौसम
यहां बता दें कि मौसम विभाग की मानें तो 9 अप्रैल को बदल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की उम्मीद है. वहीं, फिर 10 अप्रैल को मौसम विभाग ने बताया है कि तेज हवाएं और लू चलेगी. इस कड़ी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इस दौरान भी आसमान में बादल छाए रहने की वजह से 11 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंच जाएगा.
राजस्थान में खराब है हालत
वहीं, राजस्थान के भी कई इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. इस कड़ी में रविवार को बाड़मेर में पारा सामान्य से 6.8 डिग्री ज्यादा 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, जयपुर स्थित मौसम केंद्र की मानें तो जैसलमेर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.2 डिग्री, जोधपुर में 43 डिग्री, कोटा में 42.4 डिग्री और जालोर में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है. कई जगहों पर पारा 45 डिग्री के भी पार पहुंचने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने बनाया माहौल; जानें पूरी अपडेट